गुम या चोरी हो गया फोन? डोंट वरी! ये सरकारी पोर्टल खोज कर देगा आपका हैंडसेट
भारत सरकार का Sanchar Saathi पोर्टल आपके खोए या चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक ब्लॉक और रिकवर करने में मदद करता है। C-DOT द्वारा लॉन्च किए गए इस सिस्टम ने लाखों स्मार्टफोन्स ब्लॉक और रिकवर किए हैं। बस डुप्लिकेट सिम लें पुलिस कंप्लेंट दर्ज करें और पोर्टल पर रिपोर्ट करें जिससे पुलिस और टेलीकॉम ऑपरेटर फोन ट्रेस कर सकें।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोबाइल फोन खोना बड़ी परेशानी खड़ी कर देता है। लेकिन भारत सरकार की एक पहल आपको अपना फोन ट्रैक करने और वापस पाने में मदद कर सकती है। दूरसंचार विभाग के तहत सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DOT) द्वारा लॉन्च किया गया Sanchar Saathi पोर्टल, अपने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CIER) सिस्टम के जरिए आपके खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक, ट्रैक और रिकवर करने में मदद करता है। लॉन्च के बाद से, इस पोर्टल ने लाखों स्मार्टफोन ब्लॉक किए हैं और लाखों मोबाइल डिवाइस ट्रेस किए हैं, जिनमें से 4 लाख से ज्यादा फोन उनके सही मालिकों को वापस मिल चुके हैं।
खोया हुआ फोन ट्रैक और रिकवर कैसे करें?
फोन ट्रैक और रिकवर करने के लिए, यूजर्स को अपने टेलीकॉम प्रोवाइडर से डुप्लिकेट सिम लेना होगा, पुलिस में शिकायत दर्ज करनी होगी और फिर Sanchar Saathi पोर्टल पर जाना होगा।
पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के लिए अपनाएं ये स्टेप्स:
- https://www.ceir.gov.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर Block/Stolen mobile पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर मोबाइल का IMEI नंबर, शिकायत की डिटेल, आधार-लिंक्ड एड्रेस और एक अल्टरनेट कॉन्टैक्ट नंबर दर्ज करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद, सिस्टम- पुलिस, साइबर क्राइम यूनिट्स और टेलीकॉम ऑपरेटर को अलर्ट भेजता है।
- अगर चोरी या खोया फोन फिर से इस्तेमाल होता है- चाहे उसी सिम से या नए सिम से- तो नेटवर्क पर अलर्ट ट्रिगर होता है, जिससे सिस्टम फोन को ट्रैक और रिकवर कर सकता है।
C-DOT का कहना है, 'मुख्य बात है जल्दी रिपोर्ट करना। जितनी जल्दी रजिस्ट्रेशन होगा, सिस्टम उतनी जल्दी फोन ट्रैक कर पाएगा, इससे पहले कि वह किसी और के हाथ में चला जाए या बाहर भेज दिया जाए।'
CIER पोर्टल के डेटा के मुताबिक, दिल्ली (NCR) 7.9 लाख से ज्यादा केस के साथ सबसे ऊपर है, उसके बाद महाराष्ट्र में 4.18 लाख केस, कर्नाटक में 3.90 लाख केस हैं और सबसे कम मामले लक्षद्वीप में सिर्फ 11 हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।