Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूरियर स्कैम के जरिए ऐसे होती है लोगों से ठगी, खुद को बचाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 06:41 PM (IST)

    साइबर अपराध कई तरीकों से किए जाते हैं। हाल फिलहाल में डिजिटल अरेस्ट का मामला काफी बढ़ गया है। कई बार इस तरीके में ठग ये कहते हैं कि आपका कूरियर एयरपोर्ट पर ट्रैक किया गया है जिसमें गैरकानूनी चीजें मिली हैं। इसके बाद आगे बढ़ते हुए पीड़ित को डराकर पैसे ले लिए जाते हैं। ऐसे हम यहां आपको कूरियर स्कैम से बचने के तरीके बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    कूरियर स्कैम के जरिए लोगों से ठगी की जाती है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आजकल साइबर अपराध की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश करते रहते हैं। खासतौर पर काफी बार लोगों को कूरियर या पार्सल के नाम पर बात शुरू कर ठगा जाता है। क्योंकि, अक्सर लोग अपने सामान कूरियर करते रहते हैं। ऐसे ही एक बड़ी ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स कंपनी ने लोगों को अलर्ट करते हुए कुछ जानकारी साझा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FedEx एक ग्लोबल ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स कंपनी है। फेडरल एक्सप्रेस कॉर्पोरेशन (FedEx) ने भारत में अपने कर्मचारियों के नाम पर हो रही धोखाधड़ी को लेकर जनता से सतर्क रहने की अपील की है। इन घटनाओं की वजह से पीड़ितों को आर्थिक नुकसान और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है।

    ऐसे की जाती है धोखाधड़ी

    • ठग खुद को कूरियर कंपनी, खासकर फेडएक्स, का प्रतिनिधि बताकर यह दावा करते हैं कि आपके पार्सल में अवैध चीजें हैं।
    • वे आपको नकली पुलिस या कानून प्रवर्तन अधिकारियों से जोड़ते हैं, जो कानूनी कार्रवाई या डिजिटल गिरफ्तारी की धमकी देकर तुरंत पैसे की मांग करते हैं।
    • फिर जैसे ही आप पैसे ट्रांसफर करते हैं, ठग गायब हो जाते हैं, जिससे आपको आर्थिक नुकसान होता है।

    आपको पता होनी चाहिए ये बातें:

    • फेडएक्स कभी भी अनचाहे मेल, ईमेल या टेक्स्ट के जरिए आपके खाते की जानकारी या पहचान से जुड़ी कोई भी निजी जानकारी नहीं मांगता।
    • फेडएक्स किसी भी कानून प्रवर्तन एजेंसी से संबद्ध नहीं है और न ही उनकी ओर से कार्य करता है।
    • ऐसे कॉल से सावधान रहें जो खुद को कूरियर सेवा का प्रतिनिधि बताकर दावा करते हैं या नकली कानून अधिकारियों की धमकी देते हैं।
    • किसी भी धमकी या संदिग्ध अनुरोध के जवाब में पैसे ट्रांसफर न करें।
    • यदि आप किसी धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं, तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर जाकर इसकी रिपोर्ट करें।

    खुद को ऐसे रखें सुरक्षित

    • सतर्क रहें: फेडएक्स या किसी अन्य कूरियर सेवा का नाम लेकर किए गए अनचाहे कॉल, ईमेल या मैसेज से सावधान रहें।
    • पहले जांचें, फिर कोई कदम उठाएं: किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश को आधिकारिक ग्राहक सेवा चैनल से क्रॉस-चेक करें।
    • जल्दबाजी में पैसे न भेजें: जब तक स्रोत की पुष्टि न हो जाए, तब तक किसी को भी पैसे न ट्रांसफर करें और न ही अपनी निजी जानकारी साझा करें।
    • धोखाधड़ी की रिपोर्ट करें: ऐसी घटनाओं की सूचना देने के लिए अपने स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसी से संपर्क करें या साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें, या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।

    यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले लीक हुई Google Pixel 9a कीमत, मार्च में आने की है उम्मीद; जानें क्या हो सकते हैं फीचर्स