Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई और न पढ़ ले ChatGPT के साथ आपकी बातचीत, अपनी सुरक्षा के लिए अपनाएं ये तरीका

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 11:30 AM (IST)

    ChatGPT पर की गई बातें कभी-कभी आपकी पर्सनल जानकारी भी उजागर कर सकती हैं खासकर अगर आपने शेयर बटन या सेटिंग्स पर ध्यान नहीं दिया हो। इसीलिए अगर आपकी प्राइवेसी जरूरी है तो ChatGPT की सेटिंग्स को चेक करना और Chat History को ऑफ करना एक स्मार्ट स्टेप है जिससे आपकी बातचीत सुरक्षित रह सकती है।

    Hero Image
    ChatGPT का इन्कॉग्निटो मोड यूज करने का तरीका यहां जानें।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चाहे आप ChatGPT से मस्ती भरे सवाल पूछ रहे हों या कोई सीरियस बात कर रहे हों, आपकी बातचीत में कई बार आपकी पर्सनल जानकारी भी शामिल हो सकती है। वैसे तो ChatGPT डिफॉल्ट रूप से आपकी बातचीत किसी से शेयर नहीं करता, लेकिन कुछ सेटिंग्स और फीचर्स के कारण आपकी चैट का कुछ हिस्सा विजिबल हो सकता है, खासकर अगर आपने शेयर ऑप्शन को ध्यान से इस्तेमाल नहीं किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे कई केस सामने आ चुके हैं जब शेयर की गई बातचीत गूगल जैसे सर्च इंजन पर भी दिखने लगी। इसलिए अगर आपके लिए प्राइवेसी जरूरी है, तो कुछ मिनट निकालकर अपनी सेटिंग्स को अपडेट कर लेना बेहतर रहेगा।

    ChatGPT का इन्कॉग्निटो मोड यूज करें:

    यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल देने के लिए OpenAI ने 'Chat History & Training' सेटिंग शुरू की है। ये ChatGPT का इन्कॉग्निटो मोड जैसा ही है। जब आप इसे OFF करते हैं, तो आपकी बातचीत AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए यूज नहीं की जाती और 30 दिन के बाद ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाती है।

    इसे OFF करने का तरीका:

    • अपने ChatGPT अकाउंट में लॉग इन करें।
    • प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें (डेस्कटॉप में बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में)।
    • Settings चुनें।
    • Show Data Controls पर जाएं।
    • Chat History & Training को OFF करें।

    ध्यान रहे कि OFF करने पर भी आपकी बातचीत तुरंत डिलीट नहीं होती, बल्कि 30 दिन तक सेफ्टी और मॉडरेशन के लिए स्टोर की जाती है।

    Shared Links भी प्रॉब्लम बन सकते हैं

    ChatGPT में एक बिल्ट-इन Share बटन होता है जो आपकी बातचीत का पब्लिक लिंक बना देता है। अगर आपने कभी इसे यूज किया है, तो हो सकता है कि आपने अनजाने में अपनी चैट को इंटरनेट पर विजिबल बना दिया हो, खासकर अगर आपने 'Make this chat discoverable' ऑप्शन को चुना हो।

    सर्च इंजन कुछ इन शेयर किए गए चैट्स को इंडेक्स भी कर लेते थे, जिनमें मेंटल हेल्थ, करियर जैसी पर्सनल बातें होती थीं। अब OpenAI ने डिस्कवैरिबिलिटी ऑप्शन को बंद कर दिया है, लेकिन अगर आपने पहले कभी लिंक शेयर किए हैं, तो उन्हें डिलीट करना बेहतर होगा। शेयर लिंक हटाने का तरीका:

    • Settings > Data Controls पर जाएं।
    • Shared Links के पास Manage पर क्लिक करें।
    • अपनी शेयर की गई चैट्स को रिव्यू करें और जिन्हें नहीं चाहते, उन्हें हटा दें।

    OpenAI ने क्लियर किया है कि आपकी बातचीत लीगल रूप से प्रोटेक्टेड या कॉन्फिडेंशियल नहीं है। कुछ रेयर केसों में जैसे लीगल इन्वेस्टिगेशन, आपकी चैट्स को कानून के अनुसार शेयर किया जा सकता है। इसलिए अगर आप कोई सेंसिटिव टॉपिक पर बात कर रहे हैं, तो Chat History को OFF करना और शेयर लिंक अवॉइड करना ही समझदारी होगी। अभी थोड़ा सतर्क रहना आगे चलकर बड़ी प्रॉब्लम से बचा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Microsoft ने बताई पूरी लिस्ट, 40 नौकरियां वो जिन्हें AI से है सबसे ज्यादा खतरा; 40 वो जिन पर कम असर