फोन गुम होने पर गलत हाथों में जा सकता है आपका डेटा, सेफ रहने के लिए इन बातों का जरूर रखें ध्यान
फोन गुम हो जाने या चोरी होने की दशा में फोन में उपलब्ध संवेदनशील जानकारियां गलत हाथों में जा सकती हैं। ऐसे में फोन की कीमत से ज्यादा तकलीफ आपको मौजूद डेटा आपको दे सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कुछ उपाय जो आपको फोन ट्रैक करने डेटा सुरक्षित रखने और जरूरत पड़ने पर उसे डिलीट करने में मदद करेंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फोन खो जाने पर सबसे बड़ी चिंता उसमें मौजूद डेटा की होती है। आपके कॉन्टैक्ट, फोटो, बैंकिंग डिटेल्स और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी गलत हाथों में जा सकती है। इससे बचने के लिए आपको तुरंत सही कदम उठाने होंगे। अगर आप ऐसा करने में सफल नहीं होते हैं तो इस डेटा की मदद से अपराधी आपके बैंक अकाउंट भी खाली कर सकते हैं और आपके फोन से किसी कॉन्टैक्ट को गलत मैसेज कर सकते हैं। यहां तक की आपकी फोटो को गलत तरीके से इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कुछ उपाय।
फोन को ट्रैक करेंः
गुम हुए फोन को गूगल और एपल की ट्रैकिंग से खोजा जा सकता है।
एंड्रॉयड फोन
फोन ट्रैक करने के लिए फाइंड माय डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए अन्य फोन या कंप्यूटर से गूगल फाइंड माय डिवाइस वेबसाइट ओपन करें। अपने गूगल अकाउंट से लॉगइन करें, जो गुम हुए फोन में था। आपको फोन की लोकेशन दिखाई देगी, अगर फोन ऑन और इंटरनेट से कनेक्टेड है।
iPhone
अन्य डिवाइस पर आइक्लाउड को ओपन करें। फिर अपनी एपल आईडी से लॉगइन करें। इससे डिवाइस की लोकेशन देख सकते हैं। एपल डिवाइस में लास्ट नोन लोकेशन (Last Known Location) फीचर होता है।
फोन लॉक करें और स्क्रीन पर मैसेज दिखाएं: अगर फोन ट्रैक हो गया है, तो उसे तुरंत लॉक करें और स्क्रीन पर एक मैसेज डालें।
एंड्रायड
फाइंड माय डिवाइस पर जाएं और सिक्योर डिवाइस ऑप्शन को चुनें और फोन को लॉक करें। फिर एक कस्टम मैसेज (जैसे यह फोन खो गया है, कृपया इस XXXX नंबर पर कॉल करें) स्क्रीन पर दिखाने का विकल्प चुनें।
iPhone
iCloud पर जाएं और लास्ट मोड ऑन करें। एक फोन नंबर और मैसेज डालें, जो स्क्रीन पर दिखाई देगा।
सिम कार्ड को ब्लॉक करें
अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से संपर्क करें और सिम कार्ड को ब्लॉक करवाएं। एयरटेल का सिम कार्ड है, तो 121 पर, जियो का सिम है, तो 199 पर कॉल करें। अगर वोडाफोन-आइडिया है, तो 199 पर कॉल करें।
पासवर्ड बदलें
ऐप्स और ऑनलाइन सेवाओं को सुरक्षित करने के लिए तुरंत उनके पासवर्ड बदलें। गूगल अकाउंट सिक्योरिटी में जाकर पासवर्ड बदल सकते हैं। वहीं फेसबुक और इंस्टाग्राम का पासवर्ड बदलने के लिए ऐप और वेबसाइट पर जाएं। नेट बैंकिंग का पासवर्ड बैंक की वेबसाइट या ऐप में बदल सकते हैं या बैंक को सूचना दे सकते हैं।
डेटा को सुरक्षित या डिलीट कैसे करें?
अगर फोन ट्रैक नहीं हो रहा है तो उसमें मौजूद डेटा को डिलीट कर दें।
- एंड्रायडः फाइंड माय डिवाइस में इरेज डिवाइस ऑप्शन चुनें, फोन फैक्ट्री रिसेट हो जाएगा।
- iPhone: आइक्लाउड में इरेज आइफोन आप्शन पर जाएं। बैकअप लेने के बाद इसे डिलीट करें।
डेटा सुरक्षा के लिए क्या करें?
बैकअप चालू रखें
डेटा सुरक्षित रखने का अच्छा तरीका क्लाउड बैकअप है। सेटिंग्स > गूगल बैकअप में जाएं। फिर बैकअप नाऊ पर क्लिक करें और ऑटो बैकअप ऑन कर दें। आइफोन सेटिंग्स > आइक्लाउड आइक्लाउड बैकअप जाएं। बैकअप नाऊ पर क्लिक करें और बैकअप ऑन करें।
स्क्रीन लॉक और सिक्योरिटी ऑन करें
कोई व्यक्ति फोन को आसानी से अनलॉक न कर सके। इसके लिए मजबूत सिक्योरिटी सेटिंग्स अपना फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक का उपयोग कर सकते हैं और छह अंकों का पिन या अल्फान्यूमेरिक पासवर्ड सेट कर सकते हैं। कुछ फोन में ट्रस्ट डिवाइस या ऑन बॉडी डिटेक्शन होता है, इसे बंद रखें, ताकि फोन अनलॉक न रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।