Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wireless Earbuds Care Tips: अपने इयरफोन्स का रखना चाहते हैं ख्याल; ये तरीके आएंगे आपके काम

    Updated: Tue, 20 Feb 2024 07:15 PM (IST)

    आज के समय में ऑडियो डिवाइस यानी इयरफोन या इयरबड्स हमारी अहम जरूरत है। चाहे म्यूजिक सुनना हो या किसी से बात करनी हो ये डिवाइस हमें पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस देते हैं। ऐसे में इन डिवाइस की देख रेख हमारे लिए जरूरी हो जाती है। हम यहां आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जो आपके लिए मददगार होंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Wireless Earbuds Care Tips: जानें कैसे रखें सुरक्षित

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। म्यूजिक के शौकिन लोगों के पास अक्सर आपको इयरफोन या बड्स दिख जाते हैं। गाने सुनने के साथ-साथ किसी से बात करने या बाहर के शोरगुल से बचने के लिए हम इयरफोन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने डिवाइस की खास देख-रेख करें ताकि वह लंबे तक काम कर सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरलेस ईयरबड इलेक्ट्रॉनिक टूल हैं, जो ब्लूटूथ के माध्यम से अन्य डिवाइस से जुड़ते हैं। आपको बता दें कि ये डिवाइस काफी नाजुक होते हैं। ऐसमें आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    संभाल कर रखें अपना डिवाइस

    • अगर आप चाहते हैं कि आपका डिवाइस लंबे समय तक चले तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने डिवाइस को बहुत संभाल कर रखना होगा।
    • ऐसा करने से आपका इयरफोन लंबे समय तक चलेगा और केस मे संभाल के रखने पर इयरबड्स भी लंबे चलेंगे।

    इयरबड्स लगाकर न सोएं

    • इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि कभी भी अपने इयरफोन को सोते समय ना इस्तेमाल करें। ये एक आम गलती है , जो लगभग हर कोई करता है।
    • ऐसा करने से आपके इयरफोन के खराब होने की संभावनाएं होती है। क्योंकि नींद में करवट लेते समय आप इसे खराब कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - 12GB रैम और Mediatek Dimensity 7200 Pro चिपसेट के साथ लॉन्च होगा Nothing Phone 2a स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

    तेज साउंड में गाने न सुने

    • हमें अपने इयरफोन में तेज गाने सुनना पसंद है, लेकिन लंबे समय तक तेज आवाज में म्यूजिक सुनना आपके डिवाइस की ऑडियो क्वालिटी को खराब कर सकता है।
    • इससे आपके डिवाइस में फटी आवाज आ सकती है और आपके कानों को परेशानी हो सकती है।

    नमी और तापमान से बचाकर रखें

    • अगर आपके पास वाटरप्रूफ वायरलेस हेडफोन है तो भले ही आपके समस्या न हो। मगर जो इयरफोन वायरलेस नहीं होते उनको अपने डिवाइस को नमी से सुरक्षित रखना पड़ता है।
    • इसके साथ ही आपको अपने वायरलेस इयरफोन अत्यधिक तापमान या सीधे सूर्य की रोशनी के संपर्क में आने से और अत्यधिक ठंडे तापमान से भी बचना है ।

    साफ रखें अपना इयरफोन

    • इन सभी प्वाइट्स के साथ साथ आपको अपने डिवाइस को साफ सुथरा रखना जरूरी है। वरना आपका डिवाइस खराब हो सकता है।
    • इसे साफ सुथरा रखने से आप इंफेक्शन से बच सकते हैं।

    यह भी पढ़ें -cVIGIL App: चुनाव में किसी भी तरह की धांधली की तुंरत करें शिकायत, आपके नाम की नहीं लगेगी किसी को भनक