Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parental Control Apps: आपके बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए काम आएंगे ये ऐप्स, यहां देंखे लिस्ट

    Updated: Mon, 25 Mar 2024 04:00 PM (IST)

    आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत आम हो गया है और बच्चों के पास भी इंटरनेट का एक्सेस मिलता है। ऐसे में माता-पिता को अपने बच्चे की गतिविधियों को ध्यान में रखना होता है। आज हम आपको ऐसे ऐप्स के बारे में बताएंगे जो पेरेंटल कंट्रोल में काम आएंगें। आइये इन सभी ऐप्स के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    आपके बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए काम आएंगे ये ऐप्स, यहां देंखे लिस्ट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बढ़ती टेक्नोलॉजी ने इंटरनेट को हर कोने तक पहुंचाया है, जिस कारण बड़े तो बड़े बच्चों के पास भी इंटरनेट का ऐक्सेस बहुत आसान हो गया है। इससे माता-पिता के लिए डिजिटल दायरे में उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना एक अहम मुद्दा हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में पेरेंटल कंट्रोल ऐप्स आपके बच्चे की डिजिटल दुनिया की सुरक्षा के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। ये ऐप्स माता-पिता को अपने बच्चों के डिवाइस उपयोग की निगरानी, ​​प्रतिबंध और मैनेजमेंट करने में मदद करते हैं। इससे माता पिता बच्चों को हानिकारक कंटेंट से बचाने, स्क्रीन टाइम को मैनेज करने से लकर हेल्दी डिजिटल आदतों को बढ़ावा देने में मदद पा सकते हैं। यहां हम तीन ऐसे ऐप के बारे में जानेंगे।

    mSpy

    • mSpy ऐप माता पिता को आज के डिजिटल वातावरण में अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करता है।
    • इसमें आपको टेक्स्ट मैसेज मॉनिटरिंग के साथ सीधे अपने कट्रोल पैनल से डिलीट किया मैसेज के साथ साथ मैसेज को भी देख सकते हैं।
    • इस ऐप में आपको सोशल मीडिया ट्रैकिंग सुविधा मिलती है , जिससे माता-पिता को फेसबुक, स्नैपचैट और वॉट्सऐप जैसे लोकप्रिय प्लेटफार्मों की एक्टिविटी पर नजर रखने की सुविधा मिलती है।
    • इसकेअलावा mSpy वेब फिल्टरिंग का भी ऑप्शन देता है, जिसकी मदद से खराब वेबसाइटों के लिए अलर्ट भेजता है और माता-पिता को विशिष्ट श्रेणियों या साइटों को ब्लॉक करने की अनुमति देता है।
    • इस ऐप में आपको जियो-फेंसिंग अलर्ट के साथ कई अन्य सुविधाएं मिलती है।

    यह भी पढ़ें - Holi 2024: होली पर भूल कर भी न करें इस सेटिंग का इस्तेमाल, मुश्किल हो जाएगा Smartphone पर काम

    स्पाईबबल (SpyBubble)

    • स्पाईबबल एक पेरेंटल कंट्रोल ऐप है जो माता-पिता को अपने बच्चे के मोबाइल उपयोग की निगरानी और मैनेज करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है।
    • इसमें आपको रिमोट एक्सेस क्षमताओं के साथ डिवाइस से सुरक्षित ऑनलाइन डैशबोर्ड का उपयोग करके रियल टाइम में अपने बच्चे के डिवाइस पर नजर रख सकते हैं।
    • ये ऐप माता-पिता को अपने बच्चे के टेक्स्ट को पढ़ने और डिलीट मैसेज सहित कॉल लॉग देखने के साथ-साथ इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और वाट्सऐप जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप पर एक्टिविटी को ट्रैक करने की अनुमति देता है।
    • इसके अलावा आप बच्चो की वेब ब्राउज़िंग हिस्ट्री की निगरानी भी कर सकते हैं।

    ​यूमोबिक्स(uMobix)

    • ये ऐप माता-पिता को अपने बच्चे के डिवाइस यूज की निगरानी करने और मैनेज करने में मदद करने देता है। इसमें रिमोट जीपीएस ट्रैकिंग के साथ कई ऐसी सुविधाएं होती हैं , जो आपके काम आ सकती है।
    • जीपीएस ट्रैकिंग की मदद से माता-पिता अपने बच्चे की जानकारी के बिना रियस टाइम में उसके लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं, और हिस्ट्री डेटा को ऐक्सेस कर सकते हैं।
    • इसके अलावा आप अपने बच्चों की स्क्रीन टाइम को भी इस ऐप की मदद से कंट्रोल कर सकते है।
    • साथ ही सुरक्षित ऑनलाइन इनवॉरमेंट देने के लिए माता-पिता अपने बच्चे के मोबाइल से विशिष्ट ऐप्स और पूरी वेबसाइट कैटेगरी को ब्लॉक कर सकते हैं।
    • इसमें टेक्स्ट मैसेज कंट्रोल फीचर मिलता है, जो माता-पिता को अपने बच्चे के iMessage और SMS टेक्स्ट को पढ़ने देता है, जिससे उन्हें अपने बच्चे पर कंट्रोल मिलता है।

    यह भी पढ़ें - Samsung के इन स्मार्टफोन और टैब को मिलेगा Android 15 अपडेट, नए फीचर्स के साथ बदलेगा यूजिंग एक्सपीरियंस