AC की तेज आवाज से अगर आप भी हो गए हैं परेशान, भूल से भी न करें इग्नोर; घर बैठे ऐसे कर सकते हैं ठीक
Noise in AC कई बार जब हम रात में AC चला रहे होते हैं तो AC से तेज आवाजें आने लगती है। ऐसे में हमारी नींद खराब हो जाती है। अगर आप भी कुछ इसी तरह की दिक्ततों से जूझ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरुरी है। (फोटो-जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। जून का महीना लगभग आधा खत्म होने वाला है। इन दिनों कई इलाके भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। ऐसे भीषड़ गर्मी से राहत पाने के लिए बहुत से लोग AC का सहारा लेते हैं, ताकि सुकून भरी नींद ले सकें। कई बार जब हम रात में AC चला रहे होते हैं तो AC से तेज आवाजें (Loud Noise in AC) आने लगती है। ऐसे में हमारी नींद खराब हो जाती है।
अगर आप भी कुछ इसी तरह की दिक्ततों से जूझ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी है। अगर एसी ढंग से कूलिंग नहीं कर रहा है। इसका मतलब इसमें कोई खराबी आ गई है। आइए आज जानते हैं AC से तेज आवाज आने के पीछे वजह क्या है।
इस वजह से आती है AC से तेज आवाज
AC से आवाज आने के कई कारण हो सकते हैं। कई बार हमारा एसी कई साल पुराना हो जाता है जिसकी वजह से इसके पार्ट्स ढीलें पड़ जाते हैं। अच्छे से सफाई न होने की वजह से AC के कई हिस्सों में कचरा या डस्ट जम जाता है। जिससे पार्ट्स काफी गंदे हो जाते हैं। ऐसे में आप एक बार कंप्रेसर और कंडेनसर की अच्छे से सफाई कर लें।
हो सकता है इसकी वजह से एसी से आवाज आ रही हो। एयर कंडीशनर से तेज आवाज निकल रहा है तो आपको सबसे पहले एसी का कंप्रेसर और कंडेसनर को चेक करा लें। वहीँ अगर एसी 10 साल पुराना है तो उसमें से आवाज निकल सकती है जिसे आप मैकेनिक से ठीक करा सकते हैं।
1.लुब्रीकेट का करें इस्तेमाल
मशीन के पार्ट को सही से काम करने के लिए चिकनाहट की जरूरत होती है। नहीं तो घर्षण के कारण अजीब सी आवाज पैदा होने लगती है। यहीं आवाज आपको रात में सोते समय सुनाई देती है। ऐसे में अगर आपके एसी से तेज आवाज आ रही है, तो मोटर और बेल्ट जिससे यह आवाज आ सकती है। इसे सही करने के लिए आप उस पर लुब्रिकेट लगा सकते हैं। लुब्रिकेट लगाने से आपकी एसी से आने वाली आवाज बंद हो सकती है।
2.ढीले पार्ट्स को करें टाइट
अगर एसी से तेज आवाज आ रही है तो अपने कंडेनसर के स्क्रू पर करीब से नजर डालें। कभी-कभी खराब रखरखाव के कारण ये ढीले हो जाते हैं जिसकी वजह से एसी से तेज आवाज आने लगती है। ऐसे में इसे टाइट करने की कोशिश करें, और ध्यान दें कि इससे शोर पर कितना असर हुआ है।
3.एसी की सफाई करें
कई बार हम एयर कंडीशनर को ठीक से साफ नहीं कर पाते हैं। , इसके अंदर भरी धूल, गंदगी। ऐसा तब होता है, जब लंबे समय से इस्तेमाल होने के दौरान इसकी सफाई नहीं की जाती है। इसलिए सबसबे पहले एसी को साफ करें और इसे सही से चेक करें। जमी हुई गंदगी साफ करने से एसी से आने वाली आवाज कम हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।