Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15000 रुपये से कम कीमत में आता है Tecno का 68W फास्ट चार्जिंग, 16GB रैम और 50MP कैमरा वाला ये खास फोन, यहां जानें डिटेल

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 07:09 PM (IST)

    आप अपने लिए नया फोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 15000 रुपये से कम है तो हम आपके लिए एक शानदार ऑफर लाए हैं। टेक्नो का Tecno Pova 5 Pro 5g अब आपको अमेजन पर डिस्काउंट कीमत के साथ मिल रहा है। इस फोन में आपको 16GB एक्सपेंडेड रैम 5000mah की बैटरी और 50MP कैमरा जैसे कई खास फीचर्स मिल सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Tecno Pova 5 pro 5G- 68w फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ सालों में स्मार्टफोन का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। जहां एक तरफ कंपनियां सस्ते और बेहतर फोन लाने की तैयारी में हैं। वहीं दूसरी तरह AI की मदद से इसके फीचर्स को बेहतर बनाया जा रहा है। फिलहाल आज हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 15000 रुपये से कम है, लेकिन उसमें कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम जिस फोन की बात कर रहे हैं वो Tecno Pova 5 Pro 5g है, जिसे इस साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल थे। फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में आपको 16GB एक्सपेंडेड रैम, 5000mah की बैटरी, 68W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा की सुविधा मिलती है। आज हम इसके आफर्स और डिस्काउंट के बारे में जानेंगे, जो अमेजन पर उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें - Tecno Pova 5 और 5 Pro स्मार्टफोन 50MP कैमरा के साथ 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में हुए लॉन्च, जानें फीचर्स

    Tecno Pova 5 Pro 5g कीमत और ऑफर्स

    • कीमत की बात करें तो इस फोन को 14999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। बता दें कि हम जिस वेरिएंट की बात कर रहे हैं, वह डिवाइस का 8GB रैम + 128GB मॉडल है।
    • इसके अलावा कंपनी इस डिवाइस पर 1500 रुपये का कूपन दे रही है, जिसके बाद इसकी कीमत 13,499 रुपये रह जाएगी।
    • अमेजन इस फोन पर 14,150 रुपये का एक्सचेंज ऑफर्स भी दे रहा है, जिसके बाद इस की कीमत और भी कम हो जाएगी। बता दें कि ये एक्सचेंजऑफर आपके फोन के मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करता है।

    Tecno Pova 5 Pro 5g के फीचर्स

    • फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में आपको  6.78-इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ जोड़ा गया है।
    • प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट मिलता है, जिसे 8GB रैम , 256GB स्टोरेज और 8GB एक्सपेंडेबल रैम के साथ पेश किया जाता है।
    • कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें  50MP प्राइमरी कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
    • बैटरी की बात करें तो इसमें 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।

    यह भी पढ़ें -सरकार ने 100 से अधिक बेवसाइट्स को किया ब्लॉक, गलत इंवेस्टमेंट और जॉब फ्रॉड में होती थी इस्तेमाल, यहां जानें डिटेल