Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tech Tips: आपके पास तो नहीं है Fake फोन! इन ट्रिक्स से पता करें असली और नकली मोबाइल का अंतर

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Wed, 31 Jan 2024 07:57 PM (IST)

    How To Check Your Phone Is Original Or Fake आज के समय में बड़ों से लेकर बच्चे भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कई लोग ऑनलाइन फोन ऑर्डर करते हैं। क्या आप जानते हैं कि कई बार ऑनलाइन में नकली फोन भेजा जाता है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे चेक करें कि आपके पास असली या नकली फोन है?

    Hero Image
    आपके पास तो नहीं है नकली फोन!

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Smartphone Tips: स्मार्टफोन ने कई काम को आसान कर दिया है। कोई नया मोबाइल फोन जैसे ही लॉन्च होता है, लोगों के बीच उसे खरीदने का क्रेज बढ़ जाता है।

    अब बाजार में नकली मोबाइल फोन का फ्रॉड भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब सवाल आता है कि आखिर किस हम असली और नकली फोन को पहचान सकते हैं।

    चलिए, आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्ट ट्रिक्स के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से असली और नकली फोन चेक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Samsung Wallet में लिंक कर सकते हैं Rupay Credit Card, कंपनी ने पेश की UPI की सुविधा

    इस तरीके से असली फोन की करें पहचान

    • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन या फिर कंप्यूटर पर ceir.gov.in/Device/CeirIMEIVerification.jsp सर्च करें।
    • अब आप अपना 10 डिजिट मोबाइल नंबर दर्ज करें।
    • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
    • अब आप अपना आईएमईआई नंबर (IMEI Number) दर्ज करना है।
    • अगर आईएमईआई नंबर ब्लॉक दिखाता है तो वह नकली फोन है। इस तरीके से आप पता चल जाएगा कि आपका मोबाइल फोन असली है या नकली।

    मैसेज से चेक करें नकली फोन

    1. आपको मैसेज बॉक्स में जाकर KYM लिखना है फिर स्पेस देकर 15 डिजिट का आईएमईआई नंबर भरें।
    2. अब आप 14422 नंबर पर मैसेज भेजें।
    3. इसके बाद आपको रिप्लाई में 'IMEI IS VALID' आता है तो मोबाइल असली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐप से चेक करें नकली फोन

    • आप अपने फोन में KYM - Know Your Mobile ऐप इंस्टॉल करें।
    • अब आप 15 डिजिट का आईएमईआई नंबर दर्ज करें।
    • इसके बाद स्क्रीन पर आपको मोबाइल कंपनी, ब्रांड, मॉडल और कौन सा डिवाइस है सब शो होगा।
    • अगर नकली फोन होता तो ब्लॉक शो होगा।

    कैसे चेक करें आईएमईआई नंबर

    आपको अपने फोन पर *#06# नंबर डायल करना है। इसके बाद आपको आईएमईआई नंबर शो होगा। बता दें कि अगर दो सिम कार्ड एक्टिव है तब आपको दो आईएमईआई नंबर शो होगा।

    यह भी पढ़ें- Free Wi-Fi से हो सकता है बड़ा नुकसान, बैंकिंग के साथ चोरी हो सकता है आपका पर्सनल डाटा