Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Track a stolen phone: चोरी या गुम हुआ फोन ऐसे खोजें, नहीं मिला तो घर बैठे ही कर दें Smartphone का डेटा डिलीट

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 06:00 PM (IST)

    Mobile Tips आपके साथ भी कभी न कभी ऐसा हुआ है जब आप अपना कीमती स्मार्टफोन कहीं रख कर भूल गए हों और यह मिला ही न हो। क्या आप जानते हैं ठीक ऐसी स्थिति के लिए एंड्रॉइड फोन में एक खास सुविधा मिलती है। हम यहां गूगल की ओर से फाइंड माई डिवाइस (Find My Device) सर्विस की बात कर रहे हैं।

    Hero Image
    Track a stolen phone: चोरी या गुम हुआ फोन ऐसे खोजें

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन किसी भी यूजर के लिए हमेशा साथ रहने वाला डिवाइस है। आपके साथ भी कभी न कभी ऐसा हुआ है जब आप अपना कीमती स्मार्टफोन कहीं रख कर भूल गए हों और यह मिला ही न हो। क्या आप जानते हैं ठीक ऐसी स्थिति के लिए एंड्रॉइड फोन (Method of Track a stolen phone) में एक खास सुविधा मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुम हो गया फोन तो क्या करें

    फोन गुम हो जाए तो इसे खोजने (Method of Track a stolen phone) के लिए गूगल की फाइंड माई डिवाइस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, फोन को खोजने के लिए जरूरी है कि इसमें मोबाइल डेटा ऑन हो। 

    कहीं रख कर भूल गए हैं फोन, ऐसे खोजें

    अगर आप अपना फोन कहीं रख कर भूल गए हैं तो इस खोजा जा सकता है। आप अपने फोन वाले गूगल अकाउंट का इस्तेमाल कर लैपटॉप या पीसी से फोन खोज सकते हैं-

    • सबसे पहले गूगल पर Find My Device सर्च करना होगा।
    • अब सर्च पेज पर सबसे ऊपर नजर आ रही वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
    • अब जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करते हैं, पेज पर आपके फोन की डिटेल्स नजर आएंगी।
    • अगर आपके फोन में लोकेशन ऑन है तो मैप के साथ स्क्रीन पर लास्ट लोकेशन की जानकारी नजर आएगी।
    • इसके अलावा, अगर लोकेशन सेटिंग बंद है तो फोन को Play Sound बटन पर टैप कर खोज सकते हैं।
    • Play Sound बटन पर टैप करने के साथ ही आपके फोन में एक तेज साउंड बजता है, जिससे आसपास रखा फोन खोजा जा सकता है।

    ये भी पढ़ेंः चोरी हुआ फोन ऐसे करें ब्लॉक, डिवाइस खोजने में संचार साथी पोर्टल आएगा आपके काम

    चोरी हो गया है फोन तो ऐसे करें डेटा क्लीन

    अगर आपका फोन बहुत खोजने पर भी नहीं मिल रहा है तो अब डिवाइस को सुरक्षित रखने के ऑप्शन पर आना होगा-

    • इसके लिए Find My Device वेबसाइट पर ही Secure Device या Factory Reset के ऑप्शन पर आना होगा।
    • Secure Device ऑप्शन पर टैप करते हैं तो फोन इसके पिन, पैटर्न, पासवर्ड के साथ लॉक हो जाएगा। इसके साथ ही गूगल अकाउंट से भी साइन आउट हो जाएंगे।
    • Factory Reset के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो फोन से सारा डेटा क्लीन हो जाएगा।