Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Android Phone Tricks: चंद सेकेंडों का रह गया समय, Text message में आए OTP को बिना एंटर किए ऐसे करें फिल

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 01:37 PM (IST)

    Android Phone Tricks एक स्मार्टफोन यूजर अपने डिवाइस को इस्तेमाल करने के साथ ही घर का राशन मंगवाने से लेकर कैब फ्लाइट टिकट बुक करने का काम कर रहा है। हालांकि ऑफलाइन से अलग ऑनलाइन कामों को करने के इस तरीके में बैंकिंग जानकारियों को लेकर सावधान रहने की जरूरत होती है।स्मार्टफोन यूजर को ऑनलाइन काम करने के इस तरीके के ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड की सिक्योरिटी मिलती है।

    Hero Image
    Android Phone Tricks: फोन में ऐसे फिल करें ओटीपी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल समय में हर दूसरे काम को ऑनलाइन करने की सुविधा मौजूद है। एक स्मार्टफोन यूजर अपने डिवाइस को इस्तेमाल करने के साथ ही घर का राशन मंगवाने से लेकर कैब, फ्लाइट टिकट बुक करने का काम कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, ऑफलाइन से अलग ऑनलाइन कामों को करने के इस तरीके में बैंकिंग जानकारियों को लेकर सावधान रहने की जरूरत होती है।

    एक छोटी से लापरवाही की वजह से बैंक से हजारों रुपये गलत ट्रांसफर हो सकते हैं। यही वजह है कि स्मार्टफोन यूजर को ऑनलाइन काम करने के इस तरीके के ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड की सिक्योरिटी मिलती है।

    ओटीपी ऑटो फिल की मिलती है खास सेटिंग

    इस पासवर्ड के साथ स्मार्टफोन यूजर का ऑनलाइन डेटा प्राइवेट और सुरक्षित रहता है। क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है जब फोन में किसी जरूरी काम के लिए ओटीपी का इस्तेमाल रहा हो और आप इसे फिल करने में देरी बैठे हों। अगर हां, तो यह जानकारी आपके काम की हो सकती है।

    क्या आप जानते हैं, स्मार्टफोन यूजर को फोन में ओटीपी को ऑटो फिल करने की सुविधा मिलती है। यानी ओटीपी की जरूरत होने पर आप इसे बिना दर्ज कर भी अपना काम कर सकते हैं। बशर्ते आपके फोन में ओटीपी की यह सेटिंग इनेबल हो।

    दरअसल,इसके लिए गूगल की ओर एक खास सेटिंग मिलती है। अगर आप भी एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सेटिंग को इनेबल रख सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः फोन की स्टोरेज भरने की ये भी एक वजह, हर दूसरा Smartphone यूजर कर रहा है ये गलती

    ऑटो-फिल ओटीपी सेटिंग को ऐसे करें इनेबल

    1. सबसे पहले फोन की सेटिंग्स पर आना होगा।
    2. अब स्क्रॉल डाउन कर Google पर आना होगा।
    3. अब ऑटो फिल पर टैप करना होगा।
    4. यहां SMS Verification codes पर टैप करना होगा।
    5. यहां क्रोम ब्राउजर के लिए इस सेटिंग को इनेबल कर सकते हैं।
    6. इसके लिए Default browser के ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।
    7. इस ऑप्शन के आगे बने टोगल को इनेबल करना होगा।

    ये भी पढ़ेंः एक छोटी-सी लापरवाही की वजह से मुश्किल होता है इंटरनेट का इस्तेमाल, गूगल Chrome की इस सेटिंग को न करें नजरअंदाज

    किसी दूसरे ब्राउजर का भी इस्तेमाल करते हैं तो Autofill Service के ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।

    Whatsapp पर हमसे जुड़ें इस लिंक पर क्लिक करें