Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कान में अचानक आएगी एक अनजान आवाज और चौंक जाएंगे आप, Smartphone की इस सेटिंग की वजह से होगा ऐसा

    कैसा हो अगर आप ईयरबड के साथ कोई बढ़िया सा म्यूजिक सुन रहे हों और कान में अचानक एक अनजान आवाज सुनाई देने लगे। जी हां ऐसा आपकी एक गलती की वजह से हो सकता है।दरअसल यूजर की सहूलियत के लिए ईयरबड्स में फोन रिसीव करने की सुविधा मौजूद है। यानी अगर आपका फोन ईयरबड से कनेक्ट है तो वॉकिंग के दौरान बिना फोन छुए कॉल अटेंड कर सकते हैं।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 24 Dec 2023 10:00 PM (IST)
    Hero Image
    Smartphone की इस सेटिंग से कहीं आप तो नहीं अनजान

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति कर रहा है। हालांकि, फोन का इस्तेमाल डिवाइस की अलग-अलग सेटिंग के साथ सही तरीके से करना बहुत कम यूजर्स को आता है।

    ईयरबड की इस सेटिंग से आप तो नहीं अनजान

    कैसा हो अगर आप ईयरबड के साथ कोई बढ़िया सा म्यूजिक सुन रहे हों और कान में अचानक एक अनजान आवाज सुनाई देने लगे। जी हां, ऐसा आपकी एक गलती की वजह से हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, यूजर की सहूलियत के लिए ईयरबड्स में फोन रिसीव करने की सुविधा मौजूद है। यानी अगर आपका फोन ईयरबड से कनेक्ट है तो वॉकिंग, जॉगिंग और ट्रैवलिंग के दौरान बिना फोन छुए कॉल अटेंड कर सकते हैं। वहीं अगर आप इस सेटिंग से अनजान हैं तो कान में म्यूजिक की जगह किसी आवाज को सुन कर आप चौंक सकते हैं।

    फोन की इस सेटिंग का रखें ख्याल

    फोन को ईयरबड से कनेक्ट करने के साथ यूजर को मीडिया ऑडियो (Media Audio), कॉन्टैक्ट सेटिंग और फोन ऑडियो (Phone Audio) की सुविधा मिलती है। अगर फोन को उठाना झंझट लग रहा है तो इसके लिए ईयरबड में कॉलिंग सेटिंग को ऑन कर सकते हैं।

    • मीडिया ऑडियो सेटिंग को इनेबल रखते हैं तो ईयरबड में फोन से म्यूजिक और गानों का आनंद ले सकते हैं।
    • फोन से कॉल रिसीव नहीं करना चाहते हैं तो मीडिया ऑडियो के साथ फोन ऑडियो को भी इनेबल कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Smartphone Tips: बिना टच किए कहीं अपने आप तो नहीं चलता आपका फोन, इस डिस्प्ले सेटिंग के ऑफ होने की वजह से होता है ऐसा

    तुरंत रिसीव हो जाएगा कॉल

    हालांकि, इसके लिए आपको पहले से तैयार रहना होगा। अगर इस सेटिंग को ऑन रखते हैं तो आपको कॉल आने पर रिसीव करने का ज्यादा समय नहीं मिलता है। फोन पर कॉलर का नाम डिस्प्ले होते ही कॉल रिसीव हो जाएगी। यह सेटिंग हर समय ऑन रही तो स्पैम कॉलर्स को नजरअंदाज करना कुछ मुश्किल हो जाएगा।

    स्पैम कॉलर का कॉल कुछ स्थितियों में बिना आपकी जानकारी के रिसीव हो सकता है। ऐसे में इस सेटिंग का जरूरत के समय ही इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।