Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैकर्स से बचाना चाहते हैं अपना मोबाइल, तो तुरंत ऑन कर दें ये दो खास फीचर

    आप अपने स्मार्टफोन को हैकर्स बचाना चाहते हैं तो यह खबर आपके बहुत काम आएगी। क्योंकि आज हम आपको यहां दो ऐसे फीचर की जानकारी देने जा रहे हैं जिनके ऑन होने पर आपका फोन पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।

    By Ajay VermaEdited By: Updated: Fri, 13 Aug 2021 12:27 PM (IST)
    Hero Image
    मोबाइल हैकिंग की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मोबाइल फोन जितनी तेजी से स्मार्ट होते जा रहे हैं, उतनी तेजी से हैकिंग और डेटा चोरी जैसे मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। कुछ समय पहले पेगासस (Pegasus) सॉफ्टवेयर पर स्मार्टफोन हैक कर लोगों की जासूसी करने का आरोप लगा था। इसके बाद से ही लोगों के मन में अब मोबाइल हैकिंग का डर बैठ गया है। अगर आपको भी यह डर सता रहा है और आप अपने फोन को हैकिंग से बचाना चाहते हैं, तो आज हम आपको यहां दो ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके ऑन होने के बाद डिवाइस पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा और हैकर्स फोन तक नहीं पहुंच पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Play Protect

    • स्मार्टफोन को हैकिंग से बचाने के लिए सबसे पहले सेटिंग में जाएं
    • यहां आपको सिक्योरिटी का विकल्प मिलेगा
    • उसपर क्लिक करें
    • अब आपको सिक्योरिटी अपडेट, गूगल प्ले सिस्टम अपडेट और गूगल प्ले प्रोटेक्ट का विकल्प दिखाई देगा
    • इन तीनों में से गूगल प्ले प्रोटेक्ट पर क्लिक करें
    • यहां स्कैन का बटन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें
    • इसके बाद स्कैनिंग प्रोसेस शुरू हो जाएगा, यदि आपके फोन में वायरस वाला ऐप होगा, तो वे यहां दिखाई देगा
    • इसके अलावा आप राइट साइड में दिए गए सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें
    • यहां दोनों विकल्प को ऑन कर दें, ऐसा करने से भी आपका डिवाइस सुरक्षित रहेगा

    Cast Media Control

    अगर आपके स्मार्टफोन में ऐसा मैलवेयर या वायरस आ जाता है, जो आपके डिवाइस की स्क्रीन को दूसरे डिवाइस पर कास्ट कर रहा है, तो आप इस फीचर की मदद से स्क्रीन शेयरिंग को रोक सकते हैं। इस फीचर के एक्टिव होने के बाद यदि कोई आपके डिवाइस को कहीं और कास्ट करने की कोशिश करता है, तो आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिलेगा। इसमें आपसे कहा जाएगा कि पहले इस फीचर को बंद करें और इसके बाद स्क्रीन अन्य डिवाइस पर कास्ट की जाएगी। तो इस फीचर को हमेशा के लिए ऑन रहने दें। इससे आपका फोन हैकिंग से बचा रहेगा।

    ऐसे करें इस फीचर को एक्टिवेट

    • सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं
    • यहां नीचे की तरफ स्क्रॉल करें
    • अब आपको गूगल का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें
    • यहां आपको डिवाइस एंड शेयरिंग का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करके कास्ट ऑप्शन में जाएं
    • आपको यहां मीडिया कंट्रोल पर कास्ट डिवाइस का विकल्प मिल जाएगा
    • अब उसे ऑन कर दें

    नोट : यह फीचर विभिन्न डिवाइस में Cast Media Control और Cast Options जैसे नाम से मिल जाएगा।