Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smartphone यूज करते समय होती है ओवरहीटिंग की परेशानी, तो ये तरीके आएंगे आपके बहुत काम

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 09:30 PM (IST)

    स्मार्टफोन में ओवरहीटिंग की समस्या बहुत कॉमन है। कई बार यह परेशानी हमारी कुछ मिस्टेक्स की वजह से भी हो रही होती है। लेकिन अगर कुछ खास बातों का फोन इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखा जाता है तो फोन के गर्म होने की समस्या खत्म हो सकती है। यहां कुछ तरीके बताए गए हैं। आइए इस खबर के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    इन बातों का ख्याल रखेंगे फोन के गर्म होने की समस्या खत्म हो जाएगी।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बिना स्मार्टफोन आज के समय में कोई भी काम करना मुश्किल है। लेकिन कई बार होता है क्या है कि हम फोन को लगातार कई-कई घंटे तक इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह फोन में ओवरहीटिंग की समस्या देखने को मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन कुछ ऐसी बातें हैं जिनका फोन इस्तेमाल करने के दौरान ख्याल रखा जाए तो ये परेशानी बिल्कुल खत्म हो सकती है। हम यहां कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जो ओवरहीटिंग की समस्या दूर कर देंगे।

    क्यों होती है ओवरहीटिंग प्रॉब्लम

    आमतौर पर ओवरहीटिंग की समस्या उस समय देखने को मिलती है जब हम फोन पर कोई हैवी टास्क परफॉर्म कर रहे होते हैं या फिर लगातार कई घंटे तक फोन यूज करते हैं। लेकिन कई बार ये परेशानी कुछ गलतियों के कारण भी होती है। जिनका अगर ख्याल रखा जाए तो इससे छुटकारा पाया जा सकता है।

    ये भी पढ़ें- सितंबर महीने में Jio ने जोड़े इतने ग्राहक, Airtel के कनेक्शन में भी दर्ज हुई बढ़ोत्तरी

    ऐसे दूर होगी समस्या

    न रखें गैरजरूरी एप- स्मार्टफोन में ज्यादातर एप वैसे तो हमारे काम के ही होते हैं। लेकिन कई गैर जरूरी एप भी फोन में इन्स्टॉल होते हैं। जो फोन की स्टोरेज को घेरते हैं। ऐसे में आपको उन्हें डिलीट कर देना चाहिए।

    घंटों तक न करें फोन का इस्तेमाल- गेमिंग करते वक्त लगातार घंटों तक फोन का इस्तेमाल करना भी ओवरहीटिंग की समस्या को जन्म देता है। इसलिए सीमित समय तक ही गेमिंग करनी चाहिए।

    बैटरी के खराब होने पर- फोन के ओवरहीट होने की समस्या कई बार बैटरी के खराब होने की वजह से भी हो सकती है। अगर फोन ज्यादा हीट कर रहा है तो उसे चैक करवा लेना चाहिए।

    अपडेटेड वर्जन का करें इस्तेमाल- फोन इस्तेमाल करते वक्त अगर ज्यादा गर्म हो रहा है तो इसका मतलब हो सकता है फोन में लेटेस्ट एंड्रॉइड वर्जन का न इस्तेमाल होना भी हो सकता है। इसलिए सुनिश्चित करें फोन में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम हो।

    ये भी पढ़ें- Realme के इन यूजर्स की हुई मौज, सबसे पहले ले सकते हैं Android 14 के मजेदार फीचर्स का मजा

    comedy show banner
    comedy show banner