Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिक रैम के बाद भी स्मार्टफोन हो रहा है हैंग, तो यहां जानें कारण और सुझाव

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Mon, 01 Feb 2021 07:33 AM (IST)

    अगर आपने नया स्मार्टफोन खरीदा है और कुछ ही दिनों में वह हैंग हो रहा है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। इतना ही नहीं बिना सर्विस सेंटर जाए घर बैठे स्मार्टफोन हैंग होने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

    Hero Image
    यह दैनिक जागरण की फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अक्सर स्मार्टफोन में हैंग होने की समस्या सामने आती है और इससे बचने के लिए यूजर्स बड़ी रैम वाले स्मार्टफोन खरीदते हैं ताकि अधिक से अधिक डाटा स्टोर किया जा सके। लेकिन कई बार अधिक रैम वाले स्मार्टफोन में हैंग होने की समस्या का सामना करना पड़ता है और इसके पीछे कई कारण हो सकते है। आज हम हैंग होने के कारण और उससे बचने के उपाय बताएंगे। जिससे आपको स्मार्टफोन के इस्तेमाल के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैंग के मुख्य कारण 

    अक्सर होने की समस्या प्रोसेसर के कमजोर होने या रैम के कम होने के कारण होती है। लेकिन अगर आप फोन में लेटेस्ट प्रोसेसर का उपयोग किया गया है और इसमें अधिक रैम दी गई है तो भी यह परेशान कर रहा है। तो इसका एक अन्य कारण अपडेट भी हो सकता है। अक्सर कंपनी फोन में आने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लिए नए अपडेट जारी करती है जिसके बाद कई बग्स को ठीक किया जाता है। अगर आपका स्मार्टफोन नया है और रैम व प्रोसेसर सब परफेक्ट है तो एक बार अपडेट जरूर चेक कर लें। हो सकता है कंपनी ने अपडेट जारी किया हो और आपको नोटिफिकेशन न मिला हो। 

    ऐसे चेक करें अपडेट

    अपने स्मार्टफोन में अपडेट चेक करने के लिए आपको इसकी सेटिंग्स में जाकर वहां दिए सिस्टम विकल्प पर क्लिक करना होगा। सिस्टम पर क्लिक करने के बाद एडवांस और फिर सिस्टम अपडेट के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद इंस्टाॅल और डाउनलोड कर अपने फोन को अपडेट कर लें। काफी हद तक उम्मीद है कि अपडेट करने के बाद फोन में हैंग की समस्या दूर हो जाएगी। अगर फिर भी वही समस्या बार-बार सामने आ रही है तो कुछ अन्य टिप्स भी ट्राई कर सकते हैं। 

    कैशे मेमोरी करें डिलीट

    कैशे मेमोरी यानि बेकार की मेमोरी इकट्ठा होने की वजह से भी कई बार स्मार्टफोन हैंग होने लगता है। ऐसे में फोन की सेटिंग में जाकर कैशे मेमोरी को जरूर क्लियर कर दें। इसके लिए फोन की सेटिंग्स में स्टोरेज विकल्प पर क्लिक करें जहां आपको कैशे डाटा का विकल्प मिलेगा और वहां ओके पर क्लिक कर कैशे क्लियर कर दें।

    ऐप्स का फोर्स स्टाॅप करें

    अक्सर कई ऐप्स उपयोग बैकग्राउंड में चलते रहते हैं जिनकी वजह से मेमोरी अधिक इस्तेमाल होती है। इसके लिए जिन ऐप्स का आप उपयोग नहीं करते उन्हें फोर्स स्टाॅप कर दें। इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाएं, ऐप्स मैनेजर ओपन कर फोर्स स्टाॅप पर क्लिक करें।

     

    comedy show banner
    comedy show banner