Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Smartphone Tips: वायरलेस चार्जिंग के दौरान गर्म हो रहा है स्मार्टफोन, 5 उपाय आएंगे काम

    Updated: Fri, 16 Aug 2024 06:30 PM (IST)

    क्या आप भी अपने फोन को वायरलेस चार्जिंग से चार्ज करते हैं और अक्सर फोन हीट की समस्या का भी सामना करते हैं? हम आपके लिए कुछ उपाय लाए है जिसकी मदद से आप आसानी से इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। अगर आप इस उपायों को फॉलो करते हैं तो वायरलेस चार्जिंग के दौरान ओवरहिटिंग से बच सकते हैं।

    Hero Image
    वायरलेस चार्जिंग के समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वायरलेस चार्जिंग तकनीकी बीते कुछ सालों में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है। जैसे-जैसे यटे सुविधा स्मार्टफोन यूजर्स को पसंद आने लगी , वैसे-वैसे ही छोटी कंपनियों ने भी अपने फोन में इस सिस्टम लाना शुरू कर दिया है।भले ही ये आसान सुविधा है, लेकिन इसके साथ ही डिवाइस के ज्यादा गर्म होने की चिंताएं भी बढ़ती जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसा कि हम जानते हैं कि वायरलेस चार्जिंग अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक है। मगर ये वायर्ड चार्जिंग की तुलना में अधिक गर्मी पैदा कर सकती है। ऐसे में डिवाइस को ज्यादा गर्म होने से बचाने के लिए और आपके बैटरी के बेहतर हेल्थ के लिए हम कुछ उपाय बता रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    स्मार्टफोन केस हटाएं

    • अगर आपका फोन वायरलेस चार्जिंग के दौरान तेजी से गर्म हो रहा है तो आप अपने फोन केस हटाने के बारे में विचार कर सकते हैं।
    • अगर आप ऐसा करते हैं, जो फोन को सही वेंटिलेशन मिलता है और ओवरहीट होने से बचा सकता है।
    • इसके अलावा अपने डिवाइस को सीधे धूप से दूर एक ठंडी, हवादार जगह पर रखें, ये होन को हीट होने से रोकने में मदद कर सकता है।

    वायरलेस चार्जर पर ठीक से सेट करें फोन

    • अपने स्मार्टफोन को वायरलेस चार्जिंग पैड पर ठीक से रखें।
    • इससे पावर ट्रांसफर और हीट मैनेजमेंट आसानी से हो सकता है।
    • अगर आपका फोन गलत रखा है तो चार्जिंग की स्पीड भी धीमी हो सकती है और फोन हीट भी हो सकता है।

    यह भी पढ़ें - Instagram Tips : इंस्टाग्राम पर एक साथ डिलीट कर सकेंगे कई पोस्ट; फॉलो करें स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस

    लंबे समय तक चार्ज न करें फोन

    • अपने स्मार्टफोन को वायरलेस चार्जर पर लंबे समय तक लगाकर न छोड़े, खासकर तब जब यह पूरी तरह चार्ज हो जाए।
    • अगर आप फोन को ज्यादा चार्ज करते हैं तो ओवरचार्जिंग से बैटरी पर दबाव पड़ सकता है और गर्मी बढ़ सकती है।
    • अच्छी बात है कि नए स्मार्टफोन में स्मार्ट चार्जिंग तकनीक होती है जो चार्जिंग की गति को कंट्रो करती है।
    • इससे बैटरी की सेहत बनी रहती है और ओवरचार्जिंग को कम करने में मदद मिलती है।

    ऑप्टिमाइज करें चार्जिंग

    • जैसा कि हम जानते हैं कि अपने स्मार्टफोन की बैटरी की सेहत को बेहतर बनाने के लिए बैटरी को मेनटेन करना जरूरी है।
    • यूजर्स को सलाह दी जाती है, कि वे बैटरी के स्तर को 20% से 80% के बीच रखें, ताकि बार-बार फुल डिस्चार्ज और चार्ज न हो। अपने डिवाइस पर ऑप्टिमाइज या स्मार्ट चार्जिंग फीचर को शुरू करें इससे बैटरी लाइफ को बढ़ाने में मदद मिल सकती है।

    कूलिंग फीचर वाला वायरलेस चार्जर

    • कई वायरलेस चार्जर बिल्ट-इन कूलिंग फीचर के साथ आते हैं, जिसे फैन या हीट-डिसिपेटिंग डिजाइन के साथ तैयार किया जाता है।
    • इसकी मदद से चार्जिंग के दौरान अपने स्मार्टफोन के तापमान को मैनेज करना आसान हो जाता है।
    • ये चार्जर तापमान को कंट्रोल करने और आपके डिवाइस को नुकसान से बचाने में मदद कर सकते हैं।

    क्यों ज्यादा गर्म होते हैं वायरलेस चार्जर

    • वायरलेस चार्जिंग इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन के प्रोसेस के कारण वायर्ड चार्जिंग की तुलना में ज्यादा गर्मी पैदा करती है, जिससे फोन भी ज्यादा गर्म हो जाते हैं।
    • वैसे कंपनियां आधुनिक और नए स्मार्टफोन को इस हीट को संभालने के लिए डिजाइन किए जाते हैं।
    • Qi जैसे वायरलेस चार्जिंग स्टैंडर्ड में चार्जिंग की स्पीड और टेम्प्रेचर को कंट्रोल करने के लिए काम करता हैं।

    यह भी पढ़ें - Moto G45: कम दाम में वीगन लैदर फिनिश वाला फोन ला रहा मोटोरोला, 21 अगस्त को होगा लॉन्च