Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनचाही कॉल से मिलेगा छुटकारा, क्या है आईफोन यूजर्स को मिलने वाला लाइव वॉइसमेल फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल

    Updated: Wed, 10 Jul 2024 09:00 PM (IST)

    आईफोन यूजर्स के पास अनचाही कॉल से बचने का एक बेहतरीन तरीका है जिसकी मदद से आप कॉल को वॉयसमेल पर डायवर्ट सकते हैं। हम Live Voicemail की बात कर रहे है ...और पढ़ें

    Hero Image
    बड़े काम का है आईफोन का ये फीचर , जानिए कैसे करता है काम

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर हमें ऐसे कॉल्स आते हैं, जिससे हमारा टाइम खराब होने के साथ-साथ चिड़चिड़ाहट भी होती है। अगर आपको भी अनचाहे कॉल से परेशानी हो रही है? और आप आईफोन यूजर है तो इस समस्या से छुटकारा पाना बहुत ही आसान है। आपके iPhone का लाइव वॉयसमेल फीचर आपकी मदद कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी मदद से आप कॉल को वॉयसमेल पर डायवर्ट कर सकते है और कॉल मैसेज का टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्ट देख सकते है। इससे आपका समय तो बचता ही है , साथ ही परेशानी भी कम होती है। यहां हम आपको बताएंगे इसे सेट अप करने और प्रभावी तरीके से इस्तेमाल करने का तरीका यहां बताया गया है।

    लाइव वॉयसमेल कैसे करें इनेबल

    • सबसे पहले अपने iPhone पर सेटिंग खोलें।
    • अब नीचे स्क्रॉल करके फोन ऑप्शन पर टैप करें।
    • यहां आपको लाइव वॉयसमेल ढूंढ़ें और टैप करें।
    • इसके बाद लाइव वॉयसमेल के लिए टॉगल ऑन करें।

    यह भी पढ़ें - Refurbished Phone: प्रीमियम फोन सस्ते में खरीदने के लिए करें ये काम, नया जैसा मिलेगा एक्सपीरियंस

    वॉयसमेल ग्रीटिंग के सेट करना

    • सबसे पहले फोन ऐप खोलें।
    • अब स्क्रीन के नीचे वॉयसमेल पर टैप करें।
    • इसके बाद ऊपरी दाएं कोने में Greeting पर टैप करें।
    • अह कस्टम चुनें और फिर रिकॉर्ड पर टैप करें।
    • अपना पर्सनलाइज्ड वॉयसमेल ग्रिटिंग रिकॉर्ड करें और Save पर टैप करें।

    कैसे होता है इस्तेमाल

    • आपको कोई अनचाही कॉल आती है तो आपको कॉल स्क्रीन पर एक वॉयसमेल बटन दिखाई देगा। अगर आप उत्तर नहीं देना चाहते हैं, तो कॉल को सीधे वॉयसमेल पर भेजने के लिए इसे टैप करें।
    • अगर आपका वॉइसमेल एक्टिव है और आप कोई कॉल मिस करते हैं, तो यह आटोमेटिक वॉयसमेल पर चली जाएगी।

    वॉयसमेल एक्सेस करना

    • अपने आईफोन के सेटिंग में फोन ऐप खोलें।
    • अब नीचे बार पर वॉयसमेल पर टैप करें।
    • वह अनरीड वॉयसमेल चुनें जिसे आप सुनना चाहते हैं।
    • इसके लिए आप वॉयसमेल सुनने या टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्ट पढ़ने का विकल्प चुन सकते हैं।
    • इसके अलावा आप वॉयसमेल को मिटा सकते हैं या कॉल पर संपर्क कर सकते हैं।
    • संपर्क को सीधे कॉल करें।

    यह भी पढ़ें -Realme C63 VS Realme C61: 10 हजार रुपये से कम में कौन-सा Smartphone खरीदना होगा फायदे का सौदा