Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp और Instagram पर इस नए तरीकें से भेजें नए साल की बधाई, जानिए इसके बारे में

    By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth Sardana
    Updated: Sat, 31 Dec 2022 01:52 PM (IST)

    Happy New Year की बधाई तो नए साल पर हर कोई एक दूसरे को भेजता है। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे WhatsApp और Instagram के जरिये आकर्षित ढंग से अपनी बधाई भेज सकते हैं। जानिए पूरा तरीका स्टेप बाय स्टेप।

    Hero Image
    Whatsapp and Instagram Sticker photo credit- Jagran English

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। नया साल अब शुरू होने वाला है, ऐसे में WhatsApp और Instagram के जरिये सभी लोग एक दूसरे को बधाई भेजेंगे। हालांकि अपने सभी कांटैक्ट को Happy New Year लिखकर भेजना या कोई एक ही कार्ड भेजने का तरीका अब पुराना हो चुका है। इसके साथ ही संदेश पाने वाले भी ऐसे संदेशों को कई बार खोलते तक नहीं हैं क्योंकि उसमें कुछ नया और अलग नहीं होता और हर किसी के पास नव वर्ष के ऐसे संदेशों की बाढ़ सी आ जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि आप कैसे नए और आकर्षित ढंग से नए साल की बधाई भेज सकते हैं। जिससे आपके मैसेज आकर्षित लगें और लोग न सिर्फ उन्हें खोलें बल्कि खोलकर आपके संदेश की तारीफ भी करें।

    Whatsapp और Instagram अपने यूजर्स को कस्टमाइज्ड नए साल के स्टिकर प्रदान करते हैं जिसका उपयोग कर यूजर्स नए साल की बधाई दे आकर्षित ढंग से दे सकते हैं।

    Whatsapp पर कैसे भेजें स्टिकर के जरिये नए साल की बधाई

    • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है।
    • फिर यहां सर्च बार पर 'हैप्पी न्यू ईयर स्टिकर पैक' टाइप करें।
    • इसके बाद स्क्रीन पर आपको कई विकल्प दिखेंगे जिनमें से आपने किसी एक को डाउनलोड करना है।
    • फिर स्टिकर पैक डाउनलोड होने के बाद इसे खोलें।
    • यहां आपको ढेर सारे अलग अलग आकर्षित स्टिकर मिलेंगे जिन्हें अपनी पसंद के अनुसार चुनें।
    • इसके बाद आपने चुने गए स्टिकर को व्हाट्सएप में जोड़ने के लिए + विकल्प पर टैप करना है। जिसके बाद यह वहाँ जुड़ जाएगा।
    • अब आपका काम पूरा हुआ, अपना व्हाट्सएप खोलें और उस कांटैक्ट को चुनें जिसे आपने नए साल की शुभकामनाएं भेजनी है।
    • अब फोन के कीबोर्ड में लेफ्ट साइड पर बने इमोजी आइकन पर टैप करें और फिर स्टिकर पर क्लिक करें।
    • अब आपको जोड़े गए हैप्पी न्यू ईयर स्टिकर यहां पर दिखाई देंगे जिन्हें आप अपने परिवार, मित्रों समेत जिसे चाहें उसे भेज सकते हैं।

    Instagram पर स्टिकर के जरिये कैसे भेजें नए साल की बधाई

    • जिस कांटैक्ट को नए साल की बधाई भेजनी है उस कांटैक्ट के डीएम में जाएं।
    • नीचे दाईं ओर दिख रहे स्टिकर विकल्प पर टैप करें।
    • इसके बाद स्क्रीन पर हैप्पी न्यू स्टिकर सर्च करें।
    • अब यहां स्टिकर पसंद करें और जिसे भेजना चाहते हैं उसे भेजें। 

    यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy A23 5G के लिए जारी हुआ एंड्रॉइड 13 का अपडेट, जानिए कैसे मिलेगा