Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI के इस मोबाइल ऐप से ATM से निकालें कैश, 6 स्टेप्स में हो जाएगा काम

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 10:30 AM (IST)

    भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक अब YONO ऐप के माध्यम से बिना ATM कार्ड के भी कैश निकाल सकते हैं। SBI के YONO कैश फीचर से देशभर के 16 हजार से ज्यादा ATM से कार्डलेस कैश निकाला जा सकता है। इसके लिए YONO SBI या YONO Lite ऐप में लॉगिन करें ‘YONO Pay’ > ‘YONO Cash’ में जाएं ATM ऑप्शन सेलेक्ट करें।

    Hero Image
    SBI के इस मोबाइल ऐप से ATM से निकालें कैश

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हम अपना डेबिट कार्ड घर भूल जाते हैं और ATM के बाहर पहुंच कर याद आता है कि अब तो फिजिकल कार्ड के लिए घर जाना पड़ेगा लेकिन क्या हो अगर हम कहें कि आप बिना कार्ड के भी ATM से कैश निकाल सकते हैं। जी हां, भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI आपके ग्राहकों को बिना एटीएम कार्ड के भी सुरक्षित तरीके से नकदी निकालने की सुविधा देता है। इसके लिए आपको बस YONO ऐप डाउनलोड करना होगा। चलिए इसके बारे में जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, SBI के YONO कैश फीचर से आप देशभर के 16 हजार से ज्यादा SBI ATM से कार्डलेस कैश निकाल सकते हैं। यह फीचर 2019 में शुरू किया गया था और अब और ज्यादा सेफ और आसान बना गया है। खास बात यह है कि इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई एक्स्ट्रा पैसे देने की भी जरूरत नहीं है। चलिए जानें YONO कैश से पैसे कैसे निकालें  

    YONO कैश से पैसे कैसे निकालें?

    1. इसके लिए सबसे पहले YONO SBI या YONO Lite ऐप में लॉगिन करें।
    2. अब होमपेज पर ‘YONO Pay’ > ‘YONO Cash’ वाले सेक्शन में जाएं।
    3. ATM ऑप्शन सेलेक्ट करके अकाउंट सेलेक्ट करें।
    4. इधर से अब जितने पैसे निकालने हैं वो राशि दर्ज करें
    5. इसके बाद 6-डिजिट का YONO कैश PIN बनाएं और कन्फर्म करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल और ईमेल पर 6-डिजिट ट्रांजैक्शन रेफरेंस नंबर मिलेगा।
    6. इसके बाद अपने पास वाले SBI ATM पर जाएं और ‘YONO Cash’ ऑप्शन चुनें और ट्रांजैक्शन नंबर, राशि और PIN एंटर करें।

    इन स्टेप्स को फॉलो करते ही आपका पैसे तुरंत निकल जाएगा। इस ट्रांजैक्शन नंबर और PIN किसी के साथ शेयर न करें। वहीं, अगर पेमेंट फैल हो जाये तो घबराएं नहीं, विफल लेनदेन की राशि 7 दिन में अकाउंट में वापस आ जाएगी।

    यह भी पढ़ें- 'योनो अपडेट कीजिए...', लिंक ओपन करते ही शिक्षक के खाते से कटे 50 हजार, जानें कैसे हुआ साइबर फ्रॉड