Samsung के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन पर मिल रही है 40 हजार की सीधी छूट, यहां है डील
Amazon की Great Freedom Festival 2025 सेल में हर कैटेगरी पर छूट दी जा रही है लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान स्मार्टफोन्स पर मिल रहे भारी डिस्काउंट्स ने खींचा है। अगर आप फोन अपग्रेड करने का सोच रहे हैं तो यही सही मौका है। Samsung Galaxy Z Fold 6 पर काफी बड़ी छूट मिल रही है। जानिए डील और इसके फीचर्स की पूरी डिटेल।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazon इस समय अपनी Great Freedom Festival 2025 चला रहा है, जिसमें हर कैटेगरी में प्रोडक्ट्स पर छूट दी जा रही है। हर बड़ी सेल की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा हाइलाइट स्मार्टफोन्स पर मिल रही कीमतों में कटौती है। अगर आप अपने फोन को अपग्रेड करने का सोच रहे हैं, तो यह बढ़िया मौका हो सकता है।
इस सेल की सबसे बड़ी डील्स में से एक है Samsung Galaxy Z Fold 6 पर मिल रही भारी छूट है। ये फोल्डेबल फोन अब 40,000 रुपये की जबरदस्त छूट के साथ मिल रहा है। आइए जानते हैं डील के बारे में डिटेल।
Samsung Galaxy Z Fold 6 पर Amazon की डील
Samsung Galaxy Z Fold 6 भारत में 1,64,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। Amazon पर ये फोल्डेबल फोन फिलहाल 1,24,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी Galaxy Z Fold 6 पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सीधे 40,000 रुपये की छूट दे रहा है। और अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं, तो और भी ज्यादा बचत की जा सकती है। ये कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Samsung Galaxy Z Fold 6 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 7.6-इंच का मेन डिस्प्ले और 6.3-इंच की कवर स्क्रीन है। दोनों ही डिस्प्ले Dynamic AMOLED 2X पैनल हैं और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं।
फोटोग्राफी के लिए Galaxy Z Fold 6 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा भी है। इसके अलावा ये फोल्डेबल फोन 4400mAh की डुअल बैटरी के साथ आता है, जिसमें 25W चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।