Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Samsung Galaxy Z Flip 6 vs Motorola Razr 50 Ultra: कैमरा से लेकर बैटरी तक, कौन सा फ्लिप फोन है बेस्ट , जानें डिटेल्स

    Updated: Thu, 11 Jul 2024 11:00 PM (IST)

    सैमसंग के गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की सीधी टक्कर मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा से की जा सकती है। इसका कारण है कि दोनों ही फोन क्लैमशेल फोल्डेबल डिजाइन देते हैं और इनकी कीमत में ज्यादा अंतर नहीं है। ऐसे में कौन सा फोन बेहतर है यहां हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    Samsung Galaxy Z Flip 6 vs Motorola Razr 50 Ultra

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने अपने सालाना इवेंट में अपने क्लैमशेल फोल्डेबल गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को कंपनी ने Galaxy Unpacked 2024 के तहत पेश किया है, जिसमें फोल्ड 6, वॉच 7 सीरीज और रिंग को पेश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Z फ्लिप 6 की सीधी टक्कर मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा से की जा रही है, जिसे इस महीने के 3 तारीख को भारत में लॉन्च किया गया था। जहां Z फ्लिप 6 में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 चिप मिलती है, वहीं रेजर 50 अल्ट्रा में स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 3 प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको बताएंगे दोनों में कौन सा फोन बेहतर फीचर होता है।

    Samsung Galaxy Z Flip 6 vs Motorola Razr 50 Ultra कीमत

    • सबसे पहले कीमत की बात करते हैं तो सैमसंग के गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को दो वेरिएंट में पेश किया गया था।
    • इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 1,09,999 रुपये और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,21,999 रुपये तय की गई है।
    • Motorola Razr 50 Ultra को केवल एक स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है।
    • इसके 12GB+ 512GB मॉडल की कीमत 94,999 रुपये हैं।

    यह भी पढ़ें - 50MP कैमरा और 12GB रैम वाला Motorola का ये फोन इस दिन लेगा भारत में एंट्री, कमाल के होंगे फीचर्स

    Samsung Galaxy Z Flip 6 vs Motorola Razr 50 Ultra फीचर्स

    स्पेसिफिकेशंस Galaxy Z Flip 6
    Motorola Razr 50 Ultra
    मेन डिस्प्ले 6.7-inch FHD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले 6.9-इंच की इंटरनल pOLED फ्लेक्सिबल स्क्रीन
    कवर डिस्प्ले 3.4-inch HD Super AMOLED डिस्प्ले 4-इंच pOLED कवर डिस्प्ले
    रिफ्रेश रेट 120Hz रिफ्रेश रेट और 60Hz रिफ्रेश रेट 165Hz रिफ्रेश रेट
    प्रोसेसर क्वॉलकॉम Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर क्वॉलकॉम Snapdragon 8s Gen 2 प्रोसेसर
    स्टोरेज 12GB तक रैम और 512GB तक की स्टोरेज 12GB तक रैम और 512GB की स्टोरेज
    रियर कैमरा

    50MP वाइड एंगल कैमरा

    12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर

    50MP के मुख्य सेंसर

    50MP के टेलीफोटो कैमरा

    फ्रंट कैमरा 10MP सेल्फी कैमरा 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा
    बैटरी  4,000mAh बैटरी, 25W चार्जिंग 4,000mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग

    यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Z Flip 6 vs Galaxy Z Flip 5: पुराने मॉडल से कितना बेहतर है सैमसंग का नया फ्लिप फोन, कैमरा से प्रोसेसर; जानें डिटेल