Samsung Galaxy S25 Ultra vs iPhone 16 Pro Max: कौन है किस पर भारी? यहां समझें
Samsung ने अपनी Galaxy S25 Series के नए फोन्स को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Galaxy S25 Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra को लॉन्च किया गया है। इनमें से सबसे पावरफुल फोन Galaxy S25 Ultra है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में iPhone 16 Pro Max से रहेगा। आइए जानते हैं इन दोनों में क्या अंतर है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy S25 Ultra ऑफिशियली लॉन्च हो गया है। अपने पावरफुल हार्डवेयर और एडवांस्ड AI-बेस्ड फीचर के साथ यह एक कॉम्पिटेटिव स्पेस में एंटर करता है, जहां Apple का पिछले साल लॉन्च हुआ iPhone 16 Pro Max, पहले से ही एक मजबूत पोज़िशन रखता है। दोनों स्मार्टफोन डिजाइन, परफॉर्मेंस और फंक्शनलिटी की लिमिट को पुश करते हैं। ऐसे में आइए समझते हैं इन दोनों के बीच अंतर।
कीमत
Samsung Galaxy S25 Ultra तीन वेरिएंट- 12GB/256GB, 12GB/512GB और 12GB/1TB में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमशः 1,29,999 रुपये, 1,41,999 रुपये और 1,65,999 रुपये है। वहीं, अमेजन पर iPhone 16 Pro Max की मौजूदा कीमत 256GB वेरिएंट के लिए 1,37,900 रुपये, 512GB वेरिएंट की कीमत 1,57,900 रुपये और 1TB वेरिएंट के लिए 1,77,900 रुपये है।
डिजाइन एंड बिल्ड
दोनों फोन में टाइटेनियम फ्रेम और ग्लास बिल्ड है। Samsung Corning Gorilla Armor 2 का इस्तेमाल करता है, जबकि Apple सिरेमिक शिल्ड ग्लास ऑफर करता है, जिससे दोनों डिवाइस रोजमर्रा की दुर्घटनाओं के लिए काफी ड्यूरेबल हैं। Galaxy S25 Ultra का डाइमेंशन 162.8 x 77.6 x 8.2 mm है और इसका वजन 218 ग्राम है, जो इसे iPhone 16 Pro Max से थोड़ा हल्का बनाता है। Apple के डिवाइस का डाइमेंशन 163 x 77.6 x 8.3 mm और ये 227 ग्राम वजन में आता है। हालांकि ये अंतर मामूली हैं।
एक मुख्य अंतर वाटर रेजिस्टेंस का है। दोनों डिवाइस IP68 रेटेड हैं, लेकिन iPhone 30 मिनट के लिए 6 मीटर तक सबमर्सन हैंडल कर सकता है, जबकि Samsung समान अवधि के लिए 1.5 मीटर तक हैंडल कर सकता है।
डिस्प्ले
इन फोन्स के डिस्प्ले काफी बेस्ट हैं। दोनों की साइज 6.9 इंच है, लेकिन Samsung ब्राइटनेस में आगे है। Apple के 2000 निट्स की तुलना में सैमसंग 2600 निट्स ऑफर करता है । ये Galaxy S25 Ultra को ब्राइट आउटडोर इस्तेमाल के लिए ज्यादा उपयुक्त बनाता है। Samsung Apple के 1320 x 2868 पिक्सल के मुकाबले 1440 x 3120 पिक्सल पर थोड़ा हायर रेजोल्यूशन भी पैक करता है, जिसकी वजह से शार्प विजुअल्स मिलते हैं। हालांकि, Apple की Dolby Vision टेक्नोलॉजी ट्रू-टू-लाइफ कलर्स डिलीवर करने पर फोकस करती है, जो इसे मीडिया कंजम्पशन के लिए पसंदीदा बनाती है।
परफॉर्मेंस
Galaxy S25 Ultra में Snapdragon 8 Elite 'For Galaxy' प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। ये एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसे सभी स्टोरेज वेरिएंट में 12GB रैम के साथ पेयर किया गया है। इसे पावर यूजर्स के लिए बनाया गया है, चाहे आप गेमिंग कर रहे हों या मल्टीटास्किंग।
iPhone 16 Pro Max, A18 Pro प्रोसेसर के साथ आता है जो एक हेक्सा-कोर प्रोसेसर को 8GB रैम के साथ पेयर करता है। हालांकि ये Samsung की तुलना में मामूली लग सकता है। Apple का एफिशिएंसी-फोकस्ड डिज़ाइन डिमांडिंग टास्क के दौरान भी स्मूथ परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। दोनों फोन फ्यूचर-प्रूफ हैं, Samsung सात साल के अपडेट ऑफर करेगा। वहीं, Apple लॉन्ग-टर्म सॉफ्टवेयर सपोर्ट ऑफर करने के लिए जाना जाता है।
कैमरा
अगर फोटोग्राफी आपका फोकस है, तो दोनों फोन बेहद खास हैं। Samsung के Galaxy S25 Ultra में 200 MP क्वाड-कैमरा सेटअप है, जिसमें 3x और 5x ऑप्टिकल जूम के लिए दो टेलीफोटो लेंस, 50 MP अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ हैं। ये डिटेल्ड शॉट्स कैप्चर करने के लिए बेहतर है और ये 8K वीडियो रिकॉर्डिंग भी ऑफर करता है, जो क्रिएटर्स के लिए बहुत अच्छा है।
iPhone 16 Pro Max में 48 MP ट्रिपल-कैमरा सिस्टम मिलता है, जिसमें पेरिस्कोप लेंस 5x ऑप्टिकल जूम और एडवांस्ड कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी में कैपेबल है। Apple का फोकस कंसिस्टेंसी और ईज ऑफ यूज पर है और इसके ProRes वीडियो और स्पेशियल वीडियो जैसे फीचर्स इसे प्रोफेशनल कंटेंट बनाने वालों के लिए अट्रैक्टिव बनाते हैं।
बैटरी एंड चार्जिंग
Galaxy S25 Ultra 5000mAh बैटरी के साथ आता है और ये 45W वायर्ड चार्जिंग ऑफर करता है, जिससे 30 मिनट में फोन को 65% तक चार्ज किया जा सकता है। एक्सेसरीज के लिए रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ 25W तक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी यहां है।
iPhone 16 Pro Max में थोड़ी छोटी 4685mAh बैटरी मिलती है और वायर्ड चार्जिंग के जरिए ये 30 मिनट में 50% तक फोन को चार्ज करती है। साथ ही इसमें 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। ये फीचर्स लगभग सैमसंग के जैसे ही हैं।
सॉफ्टवेयर
Galaxy S25 Ultra Samsung के One UI 7 के साथ Android 15 पर चलता है, जो कॉन्टेक्स्ट-अवेयर टास्क के लिए सर्कल टू सर्च और कंटेंट को रिफाइन करने के लिए राइटिंग असिस्ट जैसे AI फीचर्स ऑफर करता है। यह उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो कस्टमाइजेशन और मल्टीटास्किंग पसंद करते हैं।
iPhone 16 Pro Max iOS 18 चलाता है, जो एक क्लीन, सीमलेस एक्सपीरियंस पर फोकस करता है। इसमें सैटेलाइट के जरिए फाइंड माई और इमरजेंसी SOS जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये उन लोगों के लिए हैं जो Apple के इकोसिस्टम के साथ सेफ्टी और इंटीग्रेशन को महत्व देते हैं। AI के मोर्चे पर, Apple यूजर्स को AI फीचर्स के अपने Apple इंटेलिजेंस सूट को दिया है।
वर्डिक्ट
Samsung Galaxy S25 Ultra और iPhone 16 Pro Max दोनों ही बेहतरीन फ़ोन हैं, जिनमें से हर एक की अपनी खूबियां हैं। Galaxy S25 Ultra अपने पावरफुल कैमरा स्पेक्स, ब्राइट स्क्रीन और कस्टमाइज़ेबल फीचर के साथ सबसे अलग है। जबकि, iPhone 16 Pro Max स्मूद परफॉरमेंस और बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस देता है। आपका फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि आप Android या Apple का सिस्टम पसंद करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।