Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! Samsung के इन मॉडल की घट गए है दाम, यहां जानें ऑफर्स और नई कीमत

    सैमसंग के फैन के लिए बड़ी खबर है कंपनी ने अपने 4 मॉडल की कीमत घटा दी है इस लिस्ट में Samsung galaxy M14 Samsung galaxy M04 Samsung galaxy F14 और Samsung galaxy F04 शामिल है। बता दें कि आज इन डिवाइस अमेजन फ्लिपकार्ट सैमसंग वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीद सकते हैं। यहां हम आपको नई कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं।

    By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 11 Jan 2024 05:58 PM (IST)
    Hero Image
    Samsung galaxy के इन डिवाइस की घट गई कीमत, यहां जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग अपने कस्टमर्स के लिए बहुत ये डिवाइस लाता है, जिसमें बजट, मिड रेंज और प्रीमियम फोन शामिल है। इसके अलावा कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए समय-समय पर कुछ ऑफर्स और डील्स लाता रहता है।

    इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने अपने बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M14, Galaxy F14, Galaxy M04 और Galaxy F04 की कीमतों में कटौती की है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    इतनी कम हो गई कीमतें

    हम यहां इन डिवाइस की कीमतों के बारे में बता रहे हैं। आप इस डिवाइस को अमेजन, फ्लिपकार्ट, सैमसंग वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर रियायती कीमतों पर खरीद सकते हैं।

    डिवाइस वेरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत
    Samsung Galaxy M14 4GB/128GB 13,490 रुपये 12,490 रुपये
    Samsung Galaxy M14 6GB/128GB 14,990 रुपये 13,990 रुपये
    Samsung Galaxy F14 4GB/128GB 14,490 रुपये 11,990 रुपये
    Samsung Galaxy F14 6GB/128GB 15,990 रुपये 13,490 रुपये
    Samsung Galaxy M04 4GB/64GB 8,499 रुपये  7,999 रुपये
    Samsung Galaxy F04 4GB/64GB 9,499 रुपये  7,999 रुपये

    यह भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुए Lenovo के 4 नए लैपटॉप, बड़े डिस्प्ले के साथ मिलेगा बेहतर परफॉर्मेंस, यहां जानें कीमत और फीचर्स

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है खास फीचर्स

    स्पेसिफिकेशंस Galaxy M14
    Galaxy F14
     Galaxy M04
     Galaxy F04
    डिस्प्ले 6.6-इंच FHD+ IPS LCD 6.6-इंच FHD+ इन्फिनिटी-V LCD स्क्रीन 6.5 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले 6.5 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले
    प्रोसेसर Exynos 1330 प्रोसेसर Exynos 1330 5nm प्रोसेसर मीडियाटेक हेलियो P35 प्रोसेसेर मीडियाटेक हेलियो P35 प्रोसेसेर
    रैम और स्टोरेज 4GB LPDDR4x रैम और 64GB/128GB स्टोरेज 4GB/6GB LPDDR4x रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज
    कैमरा 50MP मैन कैमरा

    13MP सैल्फी कैमरा

    50MP प्राइमरी सेंसर

    13MP का फ्रंट कैमरा

    13MP का प्राइमरी कैमरा

    फ्रंट में 5MP का शूटर

    13MP का प्राइमरी कैमरा

    फ्रंट में 5MP का शूटर

    बैटरी 6,000mAh की बैटरी 6,000mAh की बैटरी 5,000mAh की बैटरी 5,000mAh की बैटरी

    यह भी पढ़ें- लॉन्च से पहले सामने आई Poco X6 सीरीज की प्री-बुकिंग डिटेल्स , यहां पढ़ें पूरी जानकारी