Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy A15 vs Vivo T2 Pro 5G : कैमरा से लेकर बैटरी तक जानिए कौन सा फोन है बेहतर

    Updated: Thu, 28 Dec 2023 09:45 AM (IST)

    हाल ही में सैमसंग ने अपना बजट फ्रेंडली फोन यानी Samsung Galaxy A15 को लॉन्च किया है। इस फोन में कई खूबियां है और इसके कीमत के कारण इसकी तुलना Vivo T2 Pro के साथ की जा रही है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि इन दोनों फोनों में क्या अंतर है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    Samsung Galaxy A15 vs Vivo T2 Pro 5G: यहां जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में सैमसंग का अपना स्थान है, जिस कारण यह है कि कंपनी अपने सभी कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए अपने डिवाइस को डिजाइन करती है। इसमें कम कीमत से लेकर टॉप ऐड के मॉडल शामिल है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपने दो बजट फोन को लॉन्च किया है, जिसमें Samsung Galaxy A25 और A15 शामिल है। इन डिवाइस की कीमत 30000 रुपये से कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसा कि हम जानते हैं कि जब भी कोई नया फोन लॉन्च किया जाता है तो उसकी तुलना उसी बजट के अन्य ब्रांड्स के डिवाइस से की जाती है। आज हम आपके लिए ऐसा ही एक कंपेरिजन लाए है, जिसमें Samsung Galaxy A25 5G और Vivo T2 Pro 5G को आमने-सामने रखा जाएगा। इस तुलना में कीमत, कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर जैसे हर फीचर्स की बात की जाएगी। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    सैमसंग गैलेक्सी A25 vs वीवो T2 प्रो 5G

    • सैमसंग गैलेक्सी A25 की बात करें तो इसे हाल ही में लॉन्च किया गया था, जिसमें आपको विज़न बूस्टर तकनीक के साथ सुपर AMOLED डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी यूनिट है। इसकी कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है।
    • वहीं अगर Vivo T2 Pro की बात करें तो इस डिवाइस को सितंबर में लॉन्च किया गया था और इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है।
    • ये फोन भी 5G है, जिसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 7000 चिपसेट और 64MP प्राइमरी कैमरा सेटअप जैसी सुविधा मिलती है।

    यह भी पढ़ें - 120W फास्ट चार्जिंग,16GB रैम और 5160mAh की बैटरी के साथ लॉन्च की गई ये सीरीज, जानें कीमत और फीचर्स

    क्या है कीमतें?

    • सैमसंग गैलेक्सी A25 5G की बात करें तो इसके 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 26,999 रुपये और 29,999 रुपये तय की गई है। इस फोन को आने वाले समय में ब्लू ब्लैक, ब्लू और येलो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
    • वहीं Vivo T2 Pro 5G के 128GB और 256GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 23,999 रुपये और 24,999 रुपये है और ये डिवाइस न्यू मून ब्लैक और ड्यून गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

    फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    • फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी A25 5G में 6.5 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें आपको 1000nits पीक ब्राइटनेस और विजन बूस्टर सपोर्ट मिलता है।
    • प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Samsung का Exynos 1280 प्रोसेसर मिलता है।
    • गैलेक्सी A25 5G में आपको 50MP OIS ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 13MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
    • बैटरी की बात करें तो इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है ।
    • वही अगर Vivo T2 Pro की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 1300nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
    • इस डिवाइस में आपको 4nm-आधारित मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 5G चिपसेट दिया गया है।
    • कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo T2 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64 MP OIS-सक्षम प्राइमरी सेंसर और 2MP बोकेह कैमरा मिलता है।
    • इस फोन में आपको 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600mAh की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें - 5000mAh की बैटरी और 48MP कैमरा वाले Samsung के इस फोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, कीमत से ऑफर्स तक यहां जानें डिटेल