Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3000 रुपये सस्ता हो गया 5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा वाला Samsung का ये बजट फोन, यहां जानें जरूरी डिटेल

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 06:30 PM (IST)

    अगर आप एक बजट फोन खरीदना चाहते हैं जिसकी 15000 रुपये से कम हो तो आपके पास अनोखा मौका है। बता दें कि सैमसंग ने अपने बजट स्मार्टफोन Samsung A14 5G की कीमतों में 3000 रुपये तक की कटौती की है। इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी 50MP कैमरा और 8GB तक रैम मिलता है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    Samsung Galaxy A14 पर मिल रहा 3000 रुपये का डिस्काउंट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग भारत के टॉप टेक्नोलॉजी कंपनी में गिना जाता है, जो अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से डिवाइस लाता है। ये डिवाइस कस्टमर्स के हिसाब से अलग-अलग प्राइस रेंज में आते हैं। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने इस साल की शुरुआत में A14 5G को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस फोन पर बंपर डिस्काउंट पेश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने इस फोन के सभी वेरिएंट की कीमतों को 3000 रुपये तक कम कर दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में आपको 5000mAh की बैटरी , 50MP कैमरा और Exynos 1330 चिपसेट मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    कितनी होगी कीमत?

    • बता दें कि सैमसंग के इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। कीमतों की बात करें तो इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये, 6GB+128GB वेरिएटं की कीमत 18,999 रुपये और 8GB+128GB मॉडल की कीमत 20,999 रुपये है।
    • 3,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद आप इन डिवाइस को क्रमश: 13,499 रुपये , 15,999 रुपये और 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
    • Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- डार्क रेड, लाइट ग्रीन और ब्लैक कलर में उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें - लॉन्च से ही सामने आई Motorola के इन स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स, यहां जानें जरूरी डिटेल

    सैमसंग गैलेक्सी A14 5G के स्पेसिफिकेशन

    • सैमसंग गैलेक्सी A14 5G में आपको 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसे 90Hz रिफ्रेश रेट और 480nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ जोड़ा गया है।
    • प्रोसेसर की बात करें तो इस डिवाइस में आपको ऑक्टा-कोर Exynos 1330 चिपसेट मिलता है, जिसे 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
    • कैमरा की बात करें तो इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसे 50MP मेन सेंसर, 2MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का एक और सेंसर शामिल है। इस फोन में सामनो की तरफ 13MP का फ्रंट कैमरा भी है।
    • बैटरी की बात करें तो डिवाइस में 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।

    यह भी पढ़ें - 90W फास्ट चार्जिंग, 64MP कैमरा और 12GB रैम के साथ जल्द आएगा POCO का ये स्मार्टफोन, यहां जानें जरूरी डिटेल्स