Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPI Pin Reset: बदलना चाहते हैं अपना यूपीआई पिन तो भीम ऐप से कर सकते हैं रिसेट, बस फॉलो करे ये स्टेप्स

    Updated: Mon, 25 Mar 2024 10:00 AM (IST)

    UPI एक बेहतरीन सुविधा है जो आपको कहीं भी कभी भी किसी को भी पेमेंट करने का ऑप्शन देता है। सबसे अच्छी बात से है कि ये आपकी बैंक डिटेल को सुरक्षित रखने के लिए पिन की भी सुविधा देते हैं। ऐसे में अगर आपको लगता है कि आपका पिन ज्यादा लोगों को पता लग गया है तो आप इसे बदल सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    भीम ऐप से रिसेट कर सकते हैं UPI पिन, यहां जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन पेमेंट को बेहतर और तेज बनाने में यूपीआई का बहुत योगदान है। इसकी मदद से आप किसी को भी और कहीं भी पैसे ट्रांसफर या रिसीव कर सकते हैं। इतना ही नहीं यूपीआई आपको यह भी सुविधा देता है कि आप पिन के जरिए इसे सुरक्षित रख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे कि हम जानते हैं कि बीते कुछ सालों में साइबर अपराध तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप आपकी वित्तीय जानकारी की सुरक्षा बनाए रखें। ऐसे में जरूरी है किआप समय-समय पर अपने यूपीआई पिन को अपडेट करते रहें। आपको बता दें कि आप कई तरीकों से इसे रीसेट कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे BHIM UPI ऐप का उपयोग करके अपना UPI पिन रीसेट करें।

    यह भी पढ़ें - Instagram के साथ लंबे समय तक संजो कर रखें खूबसूरत यादें, ऐसे करें Highlights एडिट और डिलीट

    UPI पिन को कैसे करें रीसेट

    • सबसे पहले आप अपने मोबाइल डिवाइस पर BHIM UPI ऐप एक्सेस करें।
    • अब मेनू पर जाएं और 'बैंक अकाउंट' ऑप्शन को चुनें।
    • इसके बाद 'रीसेट यूपीआई पिन' विकल्प ढूंढें और सेलेक्ट करें।
    • आपको नए UPI पिन का सेटअप शुरू करने के लिए अपने डेबिट कार्ड के अंतिम छह अंक और एक्सपायरी डेट डालें।
    • इसके बाद आपका बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजेगा, इसे डालें।
    • अपना नया यूपीआई पिन दर्ज करने के लिए आगे बढ़ें।
    • प्रोसेस पूरी करने के लिए संकेत दिए जाने पर अपने नए UPI पिन की पुष्टि करें।

    इन चरणों का पालन करके और BHIM UPI ऐप का उपयोग करके अपना UPI पिन रीसेट करके, आप अपने डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा बढ़ा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Holi 2024: होली पर भूल कर भी न करें इस सेटिंग का इस्तेमाल, मुश्किल हो जाएगा Smartphone पर काम