Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Pad SE vs Redmi Pad: रेडमी का कौन सा टैबलेट है आपके लिए बेहतर, यहां देखें पूरी तुलना

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 02:05 PM (IST)

    Redmi ने हाल ही में अपने लेटेस्ट पैड यानी Redmi Pad SE को लॉन्च किया है। इस डिवाइस में बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं जिसमें 11 इंच का डिस्प्ले और 8000mAh की बैटरी मिलती है। फिलहाल हम आपको बताएंगे कि ये नया डिवाइस Redmi Pad से कितना बेहतर और अलग है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    Redmi Pad SE vs Redmi Pad: रेडमी का कौन सा टैबलेट है आपके लिए बेहतर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi ने बीते मंगलवार को अपने लेटेस्ट टैबलेट Redmi Pad SE को लॉन्च किया है। आपको बता दें कि इस टैब में आपको 11 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 8000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा ये क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 680 चिप, 128GB इनबिल्ट स्टोरेज और 8GB तक रैम के साथ आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर क्या आप जानते हैं कि ये कंपनी के 2022 में लॉन्च Redmi Pad से कितना बेहतर है। आपको बता दें कि इस डिवाइस में 10.61 इंच का डिस्प्ले और 90 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यहां हम आपको इन दोनों डिवाइस के खास फीचर्स के बारे में बताते हुए इसकी तुलना करेंगे। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    Redmi Pad SE vs Redmi Pad कीमत

    • सबसे पहले इन डिवाइस की कीमत की बात करेंगे। अगर हम Redmi Pad SE के बारे में बताए तो इसके 4GB+128GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये, 6GB+128GB की कीमत 13,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।
    • इस डिवाइस को भारत में ग्रेफाइट ग्रे, लैवेंडर पर्पल और मिंट ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है।
    • Redmi Pad को भी तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा रहा है। इसके 3GB+64GB मॉडल की कीमत 12999 रुपये, 4GB+128GB की कीमत 12999 रुपये और 6GB+128GB की कीमत 14999 रुपये तय की गई है।
    • इस डिवाइस को ग्रेफाइट ग्रे, मिंट ग्रीन और मूनलाइट सिल्वर में उपलब्ध कराया गया है।

    यह भी पढ़ें -  Realme Narzo 70 5G: 15 हजार रुपये से कम में लॉन्च हुआ रियलमी का तगड़ा स्मार्टफोन, चेक करें फीचर्स

    Redmi Pad SE vs Redmi Pad स्पेसिफिकेशंस

    स्पेसिफिकेशंस Redmi Pad SE
    Redmi Pad
    डिस्प्ले  11 इंच डिस्प्ले 10.61 इंच डिस्प्ले
    रिफ्रेश रेट  90Hz 90Hz 
    प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर
    बैटरी 8000mAh 8000mAh 
    रैम 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+ 128GB 3GB+64GB, 4GB+128GB और  6GB+128GB
    कैमरा 8MP सेंसर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर 8MP का बैक कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा
    साउंड  डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर Dolby Atmos साउंड के साथ क्वाड स्पीकर्स



    यह भी पढ़ें - कैमरा के बाद अब सामने आया OnePlus 13 के डिस्प्ले का डिजाइन, यहां जानें डिटेल्स