Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8000 mAh बैटरी वाला Redmi का टैबलेट हुआ बेहद सस्ता, मिलते हैं Apple के iPad जैसे फीचर्स

    Updated: Fri, 23 Feb 2024 02:35 PM (IST)

    Xiaomi ने Redmi Pad की कीमतों में कटौती की है। इस सीरीज के तहत तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए थे और अब इन सभी पर छूट ऑफर की जा रही है। अगर इन्हें खरीदा जाता है तो आपकी हजारों रुपये की बचत हो सकती है। ये टैबलेट 3GB+64GB और 6GB+128GB वेरिएंट में आता है। इसमें एक अन्य वेरिएंट भी उपलब्ध है।

    Hero Image
    Redmi Pad कम कीमत में बिक्री के लिए लिस्टेड है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सस्ती कीमत में रेडमी पैड खरीदने वालों के लिए शानदार मौका है। Xiaomi ने Redmi Pad को 2022 अक्टूबर महीने में लॉन्च किया था और अब इन पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। सीरीज में लॉन्च हुए तीनों ही वेरिएंट का प्राइस कम हुआ है। ऑफर्स के बाद इनकी कीमतें कितनी रह गई हैं यहां इन्हीं के बारे में बताने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफर के बाद नई कीमतें

    Redmi Pad तीन वेरिएंट में आता है, जिनकी पुरानी और नई कीमतें नीचे बताई गई हैं।

    3GB+64GB- 14,999 रुपये

    4GB+128GB- 17,999 रुपये

    6GB+128GB- 19,999 रुपये

    नई कीमतें

    • 3GB+64GB की कीमत 2000 डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपये है।
    • 4GB+128GB की नई कीमत 14,999 रुपये है। इस पर 3000 हजार रुपये का डिस्काउंट लिस्टेड है।
    • 6GB+128GB वाले टॉप वेरिएंट को भी 3000 हजार के प्राइस कट के बाद 16,999 रु में लिया जा सकता है।

    ये भी पढ़ें- Meta ने भारत में पेश किया Instagram Creator Marketplace, ब्रांड और कॉन्टेंट क्रिएटर्स आसानी से कर पाएंगे पार्टनरशिप

    Redmi Pad के स्पेसिफिकेशन

    रेडमी पैड में 10.61 इंच की 2K डिस्प्ले जो 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसे SGS Eye प्रोटेक्शन दिया गया है।

    यह MediaTek Helio G99 चिपसेट से संचालित होता है। इसको एसएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है।

    इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोकस फ्रेम टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

    18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 8,000 mAh की बैटरी दी गई है।

    कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाई-फाई 5, ब्लूटूथ v5.3, टाइप सी पोर्ट और क्वाड स्पीकर सेटअप के साथ डॉल्बी एटमॉस दिया गया है।

    ये भी पढ़ें- Oppo बनाएगा खुद का AI Center, रेनो सीरीज भी होगी एडवांस एआई फीचर्स से लैस