Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme GT 7 Pro और Find X8 Pro में कौन-सा फोन पावरफुल, किसे खरीदना बेस्ट?

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 05:15 PM (IST)

    Realme GT 7 Pro और Oppo Find X8 Pro में कौन-सा फोन बेस्ट है? यह सवाल बहुत से यूजर्स के मन में है। अगर आप इन दोनों फोन को लेकर कन्फ्यूज हैं तो यहां हम इनका फीचर्स के लिहाज से कंपेरिजन कर रहे हैं। जिससे आपको दोनों लेटेस्ट फोन के बारे में आइडिया लग जाएगा और आप अपने लिए सही फोन सेलेक्ट कर पाएंगे।

    Hero Image
    Realme GT 7 Pro vs Oppo Find X8 Pro: किसे खरीदना चाहिए।

    Realme GT 7 Pro vs Oppo Find X8 Pro: रियलमी ने भारत में अपना फ्लैगशिप Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस फोन को अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड और तमाम AI फीचर्स के साथ लेकर आई है। कुछ दिन पहले ओप्पो ने भी अपनी फाइंड एक्स8 सीरीज लॉन्च की थी, जिसके प्रो मॉडल का रियलमी के प्रो मॉडल से कंपेरिजन किया जा रहा है। अगर आप इन दोनों लेटेस्ट फोन के बीच कन्फ्यूज हैं, तो यहां फीचर्स के आधार पर बताने वाले हैं कि असल में कौन-सा फोन बेस्ट है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme GT 7 Pro vs Oppo Find X8 Pro: प्रोसेसर

    लेटेस्ट रियलमी जीटी 7 प्रो में क्वालकॉम का सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। 3nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड यह चिप एड्रेनो 830 GPU के साथ काम करती है। दूसरी तरफ ओप्पो के फाइंड एक्स8 प्रो में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर है। दोनों ही फोन 16 जीबी रैम के साथ आते हैं।

    डिस्प्ले में कौन बेहतर?

    Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच LTPO एमोलेड 120hz डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 6,500 निट्स है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i द्वारा प्रोटेक्टेड है। वहीं, Oppo Find X8 Pro में 6.78 इंच LTPO एमोलेड पैनल है जिसमें 120 hz रिफ्रेश और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। दोनों डिवाइस डॉल्बी विजन और HDR10+ को सपोर्ट करते हैं। डिस्प्ले फीचर्स दोनों में सेम हैं, सिवाय पीक ब्राइटनेस के।

    Realme GT 7 Pro vs Oppo Find X8 Pro: बैटरी और चार्जिंग

    लेटेस्ट GT 7 Pro में 6,500mAh की बैटरी और 120W हाइपरचार्ज सपोर्ट है, लेकिन इसमें वायरलेस चार्जिंग का विकल्प नहीं है। वहीं, Oppo Find X8 Pro में 5,910mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग है। इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी मिल रहा है।

    कैमरा

    अंडरवाटर फोटोग्राफी फीचर को सपोर्ट करने वाले जीटी 7 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP OIS प्राइमरी शूटर, 50MP टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर है। दूसरी ओर Find X8 Pro में रियर पैनल पर 50MP के तीन सेंसर है। रियलमी के फोन में 16MP और ओप्पो के फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा है।

    प्राइस कंपेरिजन

    Realme GT 7 Pro दो वेरिएंट में आया है। पहला 12GB+256GB है। दूसरा 16GB+512GB है। इनकी कीमत क्रमश: 3000 रुपये के ऑफर के साथ 56,999 रुपये और 62,999 रुपये है। ओप्पो के फोन की बात करें तो इसे 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिया जा सकता है। इसकी सेल 3 दिसंबर से लाइव होने जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Realme GT 7 Pro लॉन्च: पानी में भी क्लिक करेगा फोटो; Qualcomm के पावरफुल प्रोसेसर से लैस

    यह भी पढ़ें- Oppo के दो नए फोन हुए भारत में लॉन्च, Hasselblad कैमरा सिस्टम से हैं लैस, प्रोसेसर भी है पावरफुल