Move to Jagran APP

Realme GT 6T vs Poco F6 5G: बैटरी से लेकर कैमरा तक, कौन सा फोन है आपके लिए बेहतर

Realme और POCO ने अपने कस्टमर्स के लिए नए फोन लेकर आए हैं। जहां रियलमी ने Realme GT 6T को लॉन्च किया है वहीं पोको ने Poco F6 5G को पेश किया है। इन दोनों डिवाइस की कीमत लगभग समान है। यहां हम आपको बताएंगे कि दोनों में से कौन सा फोन आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Fri, 24 May 2024 01:16 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 01:16 PM (IST)
कौन सा फोन है आपके लिए बेहतर, यहां जानें जरूरी डिटेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनिया अपने कस्टमर्स के लिए नए फोन लाते रहते हैं। अब Realme GT 6T और Poco F6 5G दोनों ही भारत में परफॉर्मेंस-बेस्ड मिड-रेंज स्मार्टफोन के रूप में पेश किया गया हैं। अब सवाल उठता है कि अगर आप नया फोन खरीदने की तैयारकर रहे हैं तो कौन सा फोन आपके लिए बेहतर है।

फीचर्स की बात करें तो Realme GT 6T में 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ एक बड़ा 6.78-इंच 1.5K LTPO AMOLED पैनल है जो बेहतर बैटरी जीवन देता है। वहीं पोको F6 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ थोड़ा छोटा 6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

Realme GT 6T vs Poco F6 5G - कीमत

  • कीमत की बात करें तो Poco F6 के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- टाइटेनियम और ब्लैक में पेश किया गया है। आपको बता दें कि POCO F6 की पहली सेल 29 मई को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
  • Realme GT 6T के कीमत की बात करें तो इसके 8GB +128GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है। इसके अलावा इसके 8GB +256GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये तय की गई है।
  • दो कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें Razor Green और Fluid Silver कलर को शामिल किया किया गया है। इस डिवाइस की पहली सेल 29 मई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी

यह भी पढ़ें - 120W फास्ट चार्जिंग और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ POCO का ये खास फोन, ये हैं फीचर्स और कीमत

Realme GT 6T vs Poco F6 5G स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस Realme GT 6T
Poco F6 5G
डिस्प्ले
6.78-इंच LTPO 3D कर्व्ड डिस्प्ले
6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस
120Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट, 6000nits पीक ब्राइटनेस 120Hz रिफ्रेश रेट, 2400nits पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसर
स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर
स्टोरेज
12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज 12GB तक LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज
कैमरा
OIS के साथ 50MP Sony LYT प्राइमरी सेंसर OIS के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा
बैटरी लाइफ और चार्जिंग
120W सुपर VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी

यह भी पढ़ें -120W सुपर VOOC चार्जिंग वाला Realme का ये धाकड़ फोन हुआ लॉन्च, मिलेगी 6,000nits की ब्राइटनेस और बहुत से फीचर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.