Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 8i Vs Redmi 10 Prime: बजट सेगमेंट में कौन-सा डिवाइस है बेहतर, यहां पढ़ें कंपैरिजन

    Realme ने हाल ही में Realme 8i को लॉन्च किया है। दूसरी तरफ Redmi 10 Prime पहले से भारतीय बाजार में मौजूद है। ऐसे में दोनों स्मार्टफोन एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। यहां हमने दोनों फोन की तुलना की है जिससे आप जान सकेंगे कौन-सा डिवाइस बेहतर है।

    By Ajay VermaEdited By: Updated: Sat, 11 Sep 2021 07:44 AM (IST)
    Hero Image
    Realme 8i Vs Redmi 10 Prime की प्रतिकात्मक फाइल फोटो यह है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme 8i Vs Redmi 10 Prime: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में रियलमी (Realme) और शाओमी (Xiaomi) के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। हाल ही में दोनों स्मार्टफोन कंपनियों ने बजट सेगमेंट में रियमली 8आई (Realme 8i) और रेडमी 10 प्राइम (Redmi 10 Prime) को लॉन्च किया है। ऐसे में अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि दोनों में से कौन-सा डिवाइस बेहतर है। तो इसका जवाब आपको यहां मिलेगा। हमने फीचर से लेकर कीमत तक के मामले में Realme 8i और Redmi 10 Prime की तुलना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 8i Vs Redmi 10 Prime: Display

    Realme 8i स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एफएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं, दूसरी तरफ शाओमी के Redmi 10 Prime स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। वहीं, दोनों डिवाइस में पंच-होल कैमरा दिया गया है।

    Realme 8i Vs Redmi 10 Prime: Processor

    प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने Realme 8i स्मार्टफोन में मीडियाटेक का Helio G96 प्रोसेसर दिया है। वहीं, दूसरी ओर रेडमी 10 प्राइम में Mediatek Helio G88 चिपसेट मिलेगी। इन दोनों डिवाइस में एंड्राइड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, ये दोनों स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

    Realme 8i Vs Redmi 10 Prime: Camera

    Realme 8i स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी सेंसर 50MP का है। जबकि इसमें 2MP के दो शूटर दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। दूसरी तरफ Redmi 10 Prime में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है। इस डिवाइस के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। लेकिन इन दोनों डिवाइस में 4के वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं दी गई है।

    Realme 8i Vs Redmi 10 Prime: Battery

    Realme 8i स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। इसकी बैटरी 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। जबिक Redmi 10 Prime स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी भी 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी के अलावा दोनों हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

    Realme 8i Vs Redmi 10 Prime: Price

    Realme 8i

    4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत : 13,999 रुपये

    6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत : 15,499 रुपये

    Redmi 10 Prime

    4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत : 12,499 रुपये

    6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत : 14,499 रुपये

    आपको बता दें कि शाओमी का Redmi 10 Prime स्मार्टफोन Realme 8i की तुलना में सस्ता है। रेडमी 10 प्राइम में रियलमी 8आई के मुकाबले छोटी स्क्रीन और कम क्षमता वाला प्रोसेसर मिलेगा। लेकिन बैटरी और कैमरे के मामले में रेडमी 10 प्राइम स्मार्टफोन रियलमी 8आई से आगे है, क्योंकि इसमें 6000mAh की बैटरी और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि रियलमी 8आई में 5000mAh की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।