Move to Jagran APP

PUBG Lite को इस तरह करें Download, जल्द होगा भारत में लॉन्च

PUBG India के फेसबुक पेज से पता चला है कि इसका यह वर्जन भारत में भी जल्द ही आने वाला है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Tue, 25 Jun 2019 12:47 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jun 2019 12:47 PM (IST)
PUBG Lite को इस तरह करें Download, जल्द होगा भारत में लॉन्च
PUBG Lite को इस तरह करें Download, जल्द होगा भारत में लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। PUBG दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय गेम्स में से एक है। इस गेम के लिए फोन में हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स होना आवश्यक है। हालांकि, अगर आपके पास लो-एंड फीचर्स वाला फोन है तो भी आप इस गेम को खेल पाएंगे। अपना यूजर बेस और मजबूत करने के लिए कंपनी ने PUBG का Lite वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसे कुछ समय पहले लॉन्च किया गया था और अब भारत में इसके लिए प्री-रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं। PUBG Lite पहले से हॉन्ग-कॉन्ग, ताइवान, ब्राजील और बांग्लादेश में उपलब्ध है। अब PUBG India के फेसबुक पेज से पता चला है कि इसका यह वर्जन भारत में भी जल्द ही आने वाला है।

loksabha election banner

इस पेज पर पहले कंफर्म किया गया था कि PUBG Lite को भारत में जल्द ही पेश किया जाएगा। अब कंपनी अपने पेज की कवर पिक्चर को अपडेट किया है। इसमें लिखा है PUBG LITE COMING SOON”. इसके लिए प्री-रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर शुरू हो चुके हैं। यह इवेंट 3 जुलाई तक चलेगा और कोड को आपके रजिस्टर्ड मेल पर डिलीवर किया जाएगा। इस इवेंट में भागीदारी के लिए यूजर्स को कई स्पेशल रिवॉर्ड्स भी दिए जाएंगे। यह गेम 4 जूलाई को लॉन्च किया जा सकता है।

PUBG Lite जैसे गेम्स खेलने के लिए गेमिंग PC को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

इस तरह डाउनलोड करें PUBG Liteहालांकि, यह गेम लॉन्च नहीं हुआ है फिर भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

  • सबसे पहले आपको PUBG की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको रजिस्टर पर क्लिक करना है और एक नया अकाउंट बनाना होगा अगर आपका पहले से ही नया अकाउंट नहीं है तो।
  • जैसे ही आपका नया अकाउंट बन जाएगा तो आपको रिवॉर्ड्स के लिए इसे गेमिंग सर्विस Steam, PSN आदि से लिंक करना होगा।
  • इसके बाद एक पीले से रंग का डाउनलोड बटन होगा इस पर क्लिक करें। अब PUBG Lite ऐप को इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद PUBG Lite ऐप को खोलें और अकाउंट को लॉगइन करें।
  • लॉगइन होने के बाद आपको अपना देश सेलेक्ट करना होगा। अगर आपके देश में PUBG Lite उपलब्ध नहीं है तो आपके पास PUBG Lite is unavailable in your region का मैसेज आ जाएगा। अगर आपके देश में यह गेम उपलब्ध है तो आप इस गेम को खेल पाएंगे।

PUBG Mobile के लिए गेम कंट्रोलर को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:

Apple iOS 13 पब्लिक बीटा: कैसे करें डाउनलोड समेत जानें सभी जरुरी बातें

2019 ICC Cricket World Cup भारत-पाक मैच को Hotstar पर 10 करोड़ लोगों ने किया स्ट्रीम

Google को एंड्रॉइड लॉन्च करने का मौका देना सबसे बड़ी गलती: बिल गेट्स 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.