Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पैम कॉल्स को ऐसे ब्लॉक कर सकते हैं यूजर्स, बदलती होगी बस एक सेटिंग, यहां जानें तरीका

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2022 09:11 PM (IST)

    कई बार हम अंजान कॉल और स्पैम कॉल से बहुत परेशान हो जाते हैं। ऐसे में हमारे पास इनको ब्लॉक करने का भी ऑप्शन होता है। आप अपने फोन में स्पैम कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं।आइये जानते है कि स्पैम कॉल को ब्लॉक करने का क्या तरीका है।

    Hero Image
    यूजर्स स्पैम कॉल्स को ऐसे ब्लॉक कर सकते हैं, जानें डिटेल

     नई दिल्ली, टेक डेस्क। फोन पर अंजान या स्पैम कॉल किसी को पसंद नहीं आती है। कभी-कभी हम इन कॉल्स से इतना परेशान हो जाते हैं कि इनको बंद करने की उपाय तलाशते है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्कैम कॉल्स तीन प्रकार की होती हैं। जी हां स्पैम काल्स में टेलीमार्केटिंग कॉल्स, रोबो कॉल्स, और स्कैम कॉल्स शामिल है। यह तीनों प्रकार की कॉल्स आपके समय और पैसे दोनों व्यर्थ कर सकती है। बता दें कि महामारी के समय से इन स्पैम कॉल का सिलसिला बहुत बढ़ गया हैं, क्योंकि उस वक्त हमारा ज्यादाकर समय फोन पर ही जाता थी। ऐसे में अगर आप ऐसे स्पैम कॉल से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आप उनसे पूरी तरह से छुटकारा पा सकते हैं। जी हां आप इन स्पैम कॉल्स को स्थायी रुप से बंद कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google देता है सुविधा

    • Google Android अपने यूजर्स को दो ऐसी सुविधाएं देता है जो उन्हें स्पैम कॉल से बचाने में मदद करती हैं। इन दो सुविधाओं में कॉलर आईडी और स्पैम सिक्योरिटी फीचर्स शामिल हैं।
    • बता दें कि इन दोनों सुविधाओं को डिफ़ॉल्ट रूप से एंड्रॉयड फोन पर चालू किया जा सकता है, जिसे यूजर्स जब चाहें बंद भी कर सकते हैं।
    • अब,अगर आप नहीं जानते कि ये फीचर्स कैसे काम करते हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यहां हम आपको इन फीचर्स को चालू करने के लिए स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस बताएंगे। आइये जानते है कि कॉलर आईडी और स्पैम सिक्योरिटी को चालू करने और अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर स्पैम कॉल को स्थायी रूप से ब्लॉक करने के तरीके के बारे में जानते है।

    कॉलर आईडी और स्पैम सिक्योरिटी को चालू करने का तरीका

    • सबसे अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर फोन ऐप खोलें।
    • इसके बाद More विकल्प पर क्लिक करें।
    • फिर सेटिंग्स बटन पर टैप करें।
    • यहां आपको स्पैम और कॉल स्क्रीन ऑप्शन दिखाई देगा, अब इस पर टैप करे।
    • इन स्टेप को फॉलो करने के बाद आपके फोन में स्पैम कॉल्स ब्लॉक हो जाएंगी। बता दें कि आप जब चाहें इस फीचर्स को डिसेबल कर सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner