Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ 5 रुपये खर्च कर घर बैठे बनाएं अपनी पिक्चर वाला मोबाइल कवर

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jul 2017 09:36 AM (IST)

    कुछ आसान तरीकों से आप भी घर बैठे मोबाइल कवर को बना सकते हैं

    सिर्फ 5 रुपये खर्च कर घर बैठे बनाएं अपनी पिक्चर वाला मोबाइल कवर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। आप में से कई स्मार्टफोन यूजर्स को स्टाइलिश मोबाइल कवर लगाने का शौक होगा। कई यूजर्स फोन के लुक को और स्टाइलिश देने के लिए हर रोज अपने पसंद के अलग-अलग मोबाइल कवर का इस्तेमाल करते है। आपने दोस्तों या कई लोगों के हाथ में ऐसा मोबाइल कवर देखा होगा जिसमें उनकी फोटो प्रिंट होती है। ऐसे कवर फोटो को मार्किट से बनाया जा सकता है। लेकिन ऐसे कवर को बनाने के लिए 500 रुपये खर्च करने हो सकते है। लेकिन अगर आप भी चाहते हैं ऐसे मोबाइल कवर बनाना तो कुछ आसान तरीकों से आप भी घर बैठे इस मोबाइल कवर को बना सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 5 रुपये ही खर्च करने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं, इस काम में 5 रुपए के करीब खर्च होंगे। आपको फोटो की होगी जरूरत...

    इन चीजों की जरुरत होगी:

    1. आपकी फोटो
    2. आयरन
    3. A4 साइज का पेपर

    ऐसे करें शुरूआत?

    आपको बता दें कि आपके पास वो फोटो होना चाहिए जिसे मोबाइल कवर पर प्रिंट करना चाहते हैं। मोबाइल के कवर के बराबर फोटो का साइज होना चाहिए। अगर आपके पास मोटो X प्ले स्मार्टफोन है तो इसके लिए 5.8 X 3.0 इंच के फोटो की जरूरत होगी। इस बात का भी ध्यान रहे कि ये फोटो हीट ट्रांसफर प्रिंटिंग पेपर पर हो। इस तरह का पेपर (A4 साइज) 10 रुपए में मिल जाता है। एक पेपर से मोबाइल कवर के साइज के 6 फोटो तैयार होते हैं। यानी आपके फोन साइज का पेपर प्रिंटिंग के साथ करीब 5 से 10 रुपए के बीच में आएगा।

    Image result for mobile cover printing

    ये है तरीका:

    1. अपने फोन के लिए एक हार्ड ट्रांसपेरेंट कवर को चुन लें। अब कवर के साइज का अपना एक फोटो प्रिंट करा लें।

    2. अब फोन कवर के बैक साइड में अपनी फोटो को टेप की मदद से चिपका लें। फोटो के तरफ का भाग कवर की तरह रहेगा।

    3. अब फोटो लगे कवर पर आयरन को गर्म कर धीरे-धीरे प्रेस करें। ध्यान रहें कि आयरन ज्यादा गर्म न हो।

    Image result for mobile cover printing

    4. 2 मिनट तक इस प्रोसेस को करते रहें। अब कवर फोटो को किसी बर्तन में पानी डालकर 30 मिनट तक छोड़ दें।

    5. अब कवर को पानी से निकाल कर पेपर को धीरे-धीरे रगड़ के निकाल दें। पेपर हटने के बाद फोटो कवर पर दिखने लगेगा।

    6. कवर से पेपर पूरा हटने के बाद आपको फोटो कवर पर नजर आने लगेगा।

    यह भी पढ़ें:

    इन कारणों से स्लो होता है आपका वाई फाई, जानें कैसे करें ठीक

    जानें कैसे खेले अपने स्मार्टफोन में पीसी गेम्स