Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan योजना के लिए जरूरी हुई फार्मर आईडी, आसान स्टेप्स में जानें ऑनलाइन कैसे बनाएं

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 10:23 AM (IST)

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए फार्मर आईडी अनिवार्य कर दी गई है। केंद्र सरकार एग्री स्टैक प्रोजेक्ट के तहत किसानों की डिजिटल ...और पढ़ें

    Hero Image

    PM Kisan योजना के लिए जरूरी हुई फार्मर आईडी, जानें ऑनलाइन कैसे बनाएं 

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का बेनिफिट लेने के लिए अब फार्मर आईडी को अनिवार्य कर दिया गया है। केंद्र सरकार की एग्री स्टैक प्रोजेक्ट के तहत देशभर में किसानों की डिजिटल पहचान तैयार की जा रही है। जी हां, इसके बिना अब न सिर्फ पीएम किसान योजना की किस्त अटक सकती है, बल्कि किसानों को खाद, बीज, फसल बीमा और अन्य सरकारी स्कीम का लाभ लेने में भी मुश्किल आ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई इलाकों में अब किसानों की फार्मर आईडी बनाने का प्रोसेस भी तेज कर दिया गया है। सरकार का मकसद है कि किसानों का सही डेटा ऑनलाइन दर्ज हो, ताकि फर्जीवाड़े को रोका जा सके और किसी भी स्कीम का लाभ सीधे एलिजिबल किसानों को मिल सके। चलिए पहले जानें क्या है फार्मर आईडी और ये क्यों जरूरी है...

    क्या है फार्मर आईडी और ये क्यों जरूरी?

    दरअसल फार्मर आईडी किसानों की एक डिजिटल आइडेंटिटी है, जिसमें उनकी जमीन, फसल, उर्वरक इस्तेमाल, पशुपालन और आय से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन दर्ज रहेगी। इसके जरिए किसान पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले सकेंगे। खाद और सब्सिडी सही मात्रा में मिलेगी। साथ ही फसल बीमा में भी ट्रांसपेरेंसी आएगी। इस कार्ड से फर्जी किसान रजिस्ट्रेशन भी खत्म होगा।

    फार्मर आईडी बनवाने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

    फार्मर आईडी बनवाने के लिए किसानों को शिविर या ऑनलाइन प्रोसेस में कुछ डाक्यूमेंट्स देने होंगे जिसमें आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, जमीन से संबंधित विवरण और फैमिली आईडी या राशन कार्ड। इन दिनों सरकार के निर्देश पर पंचायत लेवल पर शिविर भी लगाए जा रहे हैं, जहां किसान सलाहकार, पंचायत सेवक, कृषि समन्वयक और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

    ऑनलाइन कैसे बनाएं फार्मर आईडी?

    • इसके लिए सबसे पहले यूजर आईडी बनाएं।
    • फिर अपने राज्य के AgriStack Portal पर जाएं।
    • यहां से Create New User पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आधार नंबर डालकर KYC प्रोसेस पूरा करें।
    • शर्तों को पढ़कर टिक करें और सबमिट करें।
    • अब आधार से लिंक मोबाइल पर आए OTP से इसे वेरिफिकेशन करें।
    • मोबाइल नंबर दोबारा डालकर OTP वेरिफाई करें।
    • नया पासवर्ड बनाएं और सेव कर लें।
    • इतना करते ही अब आपकी यूजर आईडी और पासवर्ड तैयार हो जाएगा।

    फार्मर ID के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी करें पूरा

    • सबसे पहले पोर्टल पर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
    • इसकी जगह आप चाहें तो OTP के जरिए भी लॉगिन कर सकते हैं।
    • अब अकाउंट डिटेल्स डालें।
    • Farmer Type में Owner चुनें।
    • Fetch Land Detail पर क्लिक करें।
    • खसरा नंबर और जमीन का पूरा डिटेल्स डालें।
    • अगर एक से ज्यादा खेत हैं, तो सभी की जानकारी दें।
    • अब वेरिफिकेशन के बाद Social Registry Tab ओपन कर लें।
    • फैमिली आईडी या राशन कार्ड की जानकारी भी भरें।
    • इसके बाद Department Approval में Revenue Department सेलेक्ट करें।
    • अब Consent पर टिक करें और डिजिटल साइन करें।

    अगर दी गई जानकारी सही रही और Match Score 100 हुआ तो आपकी फार्मर आईडी जल्दी ही बन जाएगी।

    यह भी पढ़ें- SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में ऑनलाइन कैसे चेक करें अपना नाम, न मिले तो क्या करें? जानें सबकुछ