केवाईसी के बिना के नहीं मिलेगी पीएम किसान की 20वीं किस्त, घर बैठे पूरी करें e-KYC; आसान है तरीका
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जल्द ही जारी होने वाली है। इस योजना के अंतर्गत योग्य किसानों को सरकार हर साल 6000 रुपये देती है जो हर चार महीने में 2000 रुपये की किस्त के रूप में मिलती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह किस्त 20 जून को जारी हो सकती है। e-KYC पूरा करने वाले किसानों को ही यह राशि मिलेगी।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। PM किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जल्द जारी की जाएगी। इस योजना के तहत सरकार योग्य किसानों हर साल 6000 रुपये देती है। यह राशि किसानों को हर चार महीने में एक बार मिलती है। यानी किसानों को हर किस्त में 2000 रुपये मिलते हैं। सरकार ने फिलहाल पीएम किसान की 20वीं किस्त कब जारी होगी इसे लेकर ऑफिशियल तारीख का एलान नहीं किया है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि PM-Kisan की 20वीं किस्त इसी महीने 20 जून को जारी की जा सकती है। यह राशि उन्हीं किसानों के खाते में आएगी, जिन्होंने अपना e-KYC पूरा किया है। अगर आपने अब तक केवाईसी पूरी नहीं की है तो हम आपको यहां ऑनलाइन प्रॉसेस के बारे में डिटेल दे रहे हैं।
PM Kisan योजना के लिए कैसे करवाएं eKYC
PM Kisan योजना के लिए eKYC जरूरी है। यहां हम आपको केवाईसी करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे हैं। केवाईसी प्रॉसेस किसान मोबाइल ऐप Farmer Registry UP और पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं।
केवाईसी पूरा करने के लिए आपके पास जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, लैंड वेरिफिकेशन और एक्टिव बैंक अकाउंट होना जरूरी है। इसके साथ ही बैंक आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
स्टेप 1 - सबसे पहले आपको PM-Kisan Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ ओपन करनी है।
स्टेप 2 - वेबसाइट के होम पेज पर आपको Farmers Corner में क्लिक कर e-KYC ऑप्शन को सलेक्ट करना है।
स्टेप 3 - अब आपको अपना Aadhaar नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एड करना है।
स्टेप 4 - इसके बाद आपके मोबाइल में OTP पासवर्ड आएगा। इसे डालते ही आपकी e-KYC प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान की 20वीं किस्त मिलेगी या नहीं, ऑनलाइन करें चेक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।