Pixel 6 और 7 अब नहीं होगा ओवरहीट, Google ने पेश किया समाधान
Pixel Overheating Bug Fixed By Google हाल ही में पिक्सल 6 और पिक्सल 7 का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ने डिवाइस के ओवरहीट करने और बैटरी ड्रेन होने की शिक ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। हाल ही में गूगल के पिक्सल यूजर्स को उनके डिवाइस में ओवरहीटिंग जैसी परेशानी आ रही थी। इसी कड़ी में अब गूगल ने पिक्सल यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है। अगर आप भी Google Pixel 6, Pixel 7 का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही लिखी जा रही है।
गूगल ने पेश किया इस परेशानी का समाधान
दरअसल पिक्सल यूजर्स को आ रही परेशानी गूगल ऐप से जुड़ी थी। कंपनी ने हाल ही में गूगल ऐप के लिए अपडेट रोलआउट किया था। अपडेट रोलआउट होने के बाद से ही यूजर्स को उनके डिवाइस बैटरी से जुड़ी परेशानी आने लगी थी।
.jpg)
इसी कड़ी में अब गूगल ने भी इस परेशानी को स्वीकारा है और कहा है पिक्सल यूजर्स को बैटरी ड्रेनिंग और ओवरहीटिंग की परेशानी गूगल ऐप में 'बैकएंड चेंज' की वजह से आ रही थी। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि यूजर्स के लिए इस बग को फिक्स कर दिया गया है।
पिक्सल हैंडसेट का कर सकते हैं अब इस्तेमाल
पिक्सल डिवाइस में आ रही परेशानी के बाद यूजर्स ने अपने डिवाइस बदल दिए थे। गूगल ने कहा है कि बग को फिक्स कर दिया है, इसलिए बग को फेस करने वाले यूजर्स अब अपने डिवाइस का इस्तेमाल बिना परेशानी के कर सकते हैं।
![]()
कंपनी ने आगे जानकारी देते हुए कहा है कि बग को साइड अपडेट के जरिए फिक्स किया गया है, इसलिए यूजर्स को अलग से किसी सॉफ्टवेयर अपडेट की जरूरत नहीं होगी।
गूगल ऐप की वजह से हो रहा था डिवाइस ओवरहीट
दरअसल कुछ दिनों पहले ही Google Pixel 6, Pixel 7 का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ने शिकायत की थी कि उनका डिवाइस बिना इस्तेमाल किए ही तेजी से ओवरहीट हो रहा है।
![]()
फोन वायरलेस चार्जर से चार्ज होने के बाद बैटरी ड्रेन हो रही थी। कुछ यूजर्स ने डिवाइस के सेटिंग मेन्यू में गूगल ऐप को इस परेशानी की वजह पाया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।