Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुराने फोन से खींचिए धांसू तस्वीरें, सिर्फ 6 स्टेप में बनिए मोबाइल फोटोग्राफी के मास्टर

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 08:00 AM (IST)

    क्या आप भी अपने पुराने फोन से DSLR जैसी तस्वीरें लेना चाहते हैं? तो सिर्फ इन 6 स्टेप को जरूर फॉलो करें इसके बाद आप मोबाइल फोटोग्राफी के मास्टर बन सकते हैं। यकीन मानिए इन टिप्स को फॉलो करके ली गई तस्वीरों की हर कोई तारीफ करेगा। बेहतर तस्वीरें सिर्फ कैमरा क्वालिटी पर नहीं बल्कि आप कैसे फोटो क्लिक कर रहे हैं इस पर बहुत ज्यादा डिपेंड करती है।

    Hero Image
    सिर्फ 6 स्टेप में बनिए मोबाइल फोटोग्राफी के मास्टर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त में स्मार्टफोन के कैमरे काफी ज्यादा एडवांस हो गए हैं जो सीधे DSLR को टक्कर दे रहे हैं। बड़े और भारी कैमरा छोड़कर लोग अब मोबाइल से ही जबरदस्त तस्वीरें कैप्चर कर रहे हैं। चाहे फ्रेंड्स के साथ कहीं बाहर जाना हो या किसी फैमिली फंक्शन या ट्रैवलिंग पर आपका स्मार्टफोन हर जगह आपका पर्सनल फोटोग्राफर बन गया है, लेकिन बेहतर तस्वीरें सिर्फ कैमरा क्वालिटी पर नहीं, बल्कि आप कैसे फोटो क्लिक कर रहे हैं इस पर भी डिपेंड करता है। अगर आप कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करते हैं तो आप अपने पुराने डिवाइस से भी DSLR जैसी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रिड लाइन्स करें इस्तेमाल

    अगर आप तस्वीरें बैलेंस और परफेक्शन के साथ लाना चाहते हैं तो डिवाइस के कैमरा सेटिंग्स में जाकर ग्रिड लाइन्स को अभी ऑन कर लें। इससे आपकी फोटो को सही फ्रेमिंग मिलेगी, जिससे फोटो और भी प्रोफेशनल दिखेगी। ग्रिड लाइन्स को देखकर आप अपने ऑब्जेक्ट को सही जगह रखते हुए बेस्ट फोटो ले सकते हैं।

    नैचुरल लाइट

    आर्टिफिशियल फ्लैश के बजाय अगर आप नैचुरल लाइट का इस्तेमाल करते हैं तो ज्यादा बेहतर तस्वीरें ले सकते हैं। सुबह या शाम के टाइम की सॉफ्ट लाइट से तस्वीरें और ज्यादा सुंदर आती हैं। जबकि तेज धूप में सीधी लाइट से बचें और किसी शेड वाले एरिया का फायदा उठाएं। ज्यादातर पुराने फोन आज भी अच्छे से लाइट को मैनेज नहीं कर पाते ऐसे में आप खुद से थोड़े एफर्ट्स डालकर बेहतर फोटो ले सकते हैं।

    टाइमर यूज करें

    अगर आप ग्रुप में तस्वीरें ले रहे हैं या खुद की स्टेबल फोटो लेना चाहते हैं तो कैमरा टाइमर का यूज जरूर करें। इससे आपको फोटो और ज्यादा हाई क्वालिटी मिलेगी। फोटो क्लिक करते टाइम अगर फोन नहीं हिलेगा तो तस्वीरें और भी ज्यादा शार्प आएंगी।

    कैमरा मोड्स

    आजकल कई स्मार्टफोन अलग-अलग कैमरा मोड्स ऑफर करते हैं, जिन्हें अगर आप सही ढंग से इस्तेमाल करते हैं तो शानदार तस्वीरें ले सकते हैं। वीवो जैसे फोन तो आजकल Wedding mode जैसे खास मोड भी ऑफर कर रहे हैं। बैकग्राउंड को ब्लर करने के लिए आप पोर्ट्रेट मोड और रात के समय नाइट मोड इस्तेमाल कर सकते हैं।

    मैनुअल कंट्रोल्स

    कुछ डिवाइस तो फोन में प्रो मोड या मैनुअल मोड भी ऑफर करते हैं, जहां से आप एक्सपोजर, फोकस, ISO जैसे सेटिंग्स को एडजस्ट कर सकते हैं। इससे आप और ज्यादा बेहतर फोटोग्राफी कर सकते हैं। अगर आप रात को और ज्यादा बेहतर तस्वीरें लेना चाहते हैं तो मैनुअल कंट्रोल्स पर पकड़ बनाएं।

    ऐसे दें फाइनल टच

    अच्छी तस्वीरें लेने के बाद इसे थोड़ा एडिटिंग जरूर करें। इसके लिए आप Snapseed, Lightroom मोबाइल या Picsart जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो फ्री में आपको फोटो एडिट करने की सुविधा देते हैं। इन ऐप्स से आप तस्वीर का एक्सपोजर, कलर और डिटेल्स सेट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Mobile Photography Tips: स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करने वालों के लिए बहुत काम आएंगे ये टिप्स, कैमरा भी होगा फेल

    comedy show banner