Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone में नहीं बची जगह? जानें फोटो-वीडियो डिलीट किए बिना स्टोरेज खाली करने का तरीके

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 08:00 AM (IST)

    आपके आईफोन के स्टोरेज में बहुत से अनावश्यक फोटो और वीडियो भर रहे होते हैं और आपको इनसे कोई समस्या नहीं होती जब तक कि किसी फाइल को सेव करने या अपडेट को इंस्टाल करते टाइम आईफोन स्टोरेज फुल जैसा मैसेज न आ जाए। ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए आप क्या-क्या उपाय कर सकते हैं आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे...

    Hero Image
    iPhone की फोटो-वीडियो डिलीट किए बिना स्टोरेज खाली करने का तरीके

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्टोरेज की समस्या के चलते नया आईफोन लेने या मेमोरीज को डिलीट करने जैसी उलझन में पड़ने के बजाय आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं, जिससे आप न सिर्फ स्टोरेज की समस्या को आसानी से हल कर सकते हैं बल्कि नए iOS फीचर्स का मजा लेने के लिए कुछ एक्स्ट्रा स्पेस बनाकर लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हैं। आइओएस में दो बिल्टइन सेटिंग होती हैं, जिनसे आप स्टोरेज का समाधान निकाल सकते हैं, एक परमानेंट और दूसरा टेंपरेरी है। स्पेस मिलने पर फोटो और वीडियो लेने के साथ पसंदीदा ऐप्स को भी आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटो और वीडियो को करें आप्टिमाइज

    अगर आप ज्यादा यादों को कैप्चर करने के लिए फोटो और वीडियो डिलीट करने से बचना चाहते हैं तो इसे आप्टिमाइज कर सकते हैं। कोई भी फोटो या वीडियो बाय डिफॉल्ट आपके फोन में फुल रिजोल्यूशन में सेव होता है। उदाहरण के तौर पर एक मिनट का 60fps पर 4K वीडियो शॉट लगभग 400MB स्पेस लेता है यानी एक GB का लगभग आधा। इससे स्टोरेज की काफी खपत हो जाती है।

    फोटो और वीडियो को आप्टिमाइज करने के लिए सेटिंग में जाकर फोटो और आप्टिमाइज आइफोन स्टोरेज ऑप्शन को चुनें। हालांकि, इसके लिए फोन में आईक्लाउड फोटो सेटिंग का एनेबल होना जरूरी है। इसके बाद सभी फुल रिजोल्यूशन फोटो और वीडियो आईक्लाउड पर ट्रांसफर हो जाएंगे और लोअर रिजोल्यूशन वर्जन फोन में रह जाएंगे, जो कि कम स्पेस लेते हैं। जरूरत होने पर फोटो ऐप से हाई रिजोल्यूशन मीडिया को डाउनलोड कर सकते हैं, पर इसके लिए अच्छा इंटरनेट कनेक्शन जरूरी है।

    पेंडिंग अपडेट

    एक वर्जन से दूसरे वर्जन में iOS अपडेट करने के लिए काफी स्पेस की जरूरत होती है। अगर ऑटोमैटिक डाउनलोड एनेबल है तो कई जीबी स्टोरेज का नुकसान हो सकता है। पेंडिंग अपडेट को इंस्टाल करने के लिए सेटिंग जनरल > सॉफ्टवेयर पर जाकर 'अपडेट नाउ' का ऑप्शन सेलेक्ट करें। 'ऑटोमैटिक अपडेट्स' मेनू पर क्लिक करके सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं। अगर आप आईक्लाउड स्टोरेज के लिए मंथली पेमेंट कर रहे हैं तो आपके डेटा स्टोरेज के लिए काफी स्पेस होता है।

    टेंपरेरी फाइल्स

    कुछ ऐप इनिशियल इंस्टालेशन के बाद काफी टेंपरेरी डेटा जनरेट कर देते हैं। इंस्टाग्राम में काफी वीडियो डेटा मैनेज होता है। अगर इंस्टाग्राम पर लगातार पोस्ट शेयर करते हैं तो इसमें टेंपरेरी फाइल स्टोर होती है। इसी तरह कुछ अन्य ऐप्स भी हैं, जो टेम्पररी डेटा के कारण काफी स्टोरेज खर्च करते हैं। इसे आप सेटिंग जनरल> आईफोन स्टोरेज में जाकर चेक कर सकते हैं। इस तरह के ऐप्स को डिलीट करके दोबारा ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। सफारी की सेटिंग में जाकर 'क्लियर हिस्ट्री एंड वेबसाइट डेटा' पर क्लिक कर स्टोरेज फ्री कर सकते हैं।

    अनावश्यक ऐप्स और गेम्स को हटाएं

    अगर स्टोरेज की समस्या बनी हुई है तो एक बेहतर ऑप्शन है कि आप जिन ऐप्स या गेम्स नहीं खेलते हैं उन्हें डिलीट कर दें। इसके लिए सेटिंग जनरल आइफोन स्टोरेज में' ऑफलोड अनयूज्ड ऐप्स' का ऑप्शन चुनना होगा। इसी तरह के बड़े अटैचमेंट को डिलीट करके भी काफी स्पेस बचा सकते हैं।

    यह बीच पढ़ें: iPhone 17 Air हो सकता है 'पेंसिल' से भी पतला, नए हैंड्स-ऑन वीडियो में दिखा फोन का डिजाइन