Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Passport apply online: पासपोर्ट अपॉइंटमेंट ऑनलाइन ऐसे करें बुक, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    Updated: Thu, 15 Feb 2024 08:00 PM (IST)

    सभी भारतीय नागरिकों को एक वैलिड पासपोर्ट की जरूरत होती है जिसे भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। यह पासपोर्ट भारत से बाहर विदेश जाने के लिए जरूरी होता है। पासपोर्ट अधिनियम 1967 के तहत भारत सरकार अलग-अलग तरह के पासपोर्ट जारी करती है। पासपोर्ट पाने के लिए पहले नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपॉइंटमेंट बुक करनी होती है।

    Hero Image
    Passport apply online: पासपोर्ट अपॉइंटमेंट ऑनलाइन ऐसे करें बुक

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पासपोर्ट की जरूरत देश में रहने और एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए नहीं पड़ती है। पासपोर्ट भारत से बाहर दूसरों देशों में जाने के लिए जरूरी है।

    सभी भारतीय नागरिकों को एक वैलिड पासपोर्ट की जरूरत होती है, जिसे भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। पासपोर्ट अधिनियम 1967 के तहत  भारत सरकार अलग-अलग तरह के पासपोर्ट जारी करती है।

    पासपोर्ट के लिए अपॉइंटमेंट बुक करना जरूरी

    डिजिटल युग में हर काम इंटरनेट के जरिए फोन या लैपटॉप में किया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले अपॉइंटमेंट बुक करना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। इस फॉर्म को कैसे और कहां सबमिट करना है, इस आर्टिकल में बता रहे हैं-

    पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन फॉर्म सबमिशन के जरिए करें अप्लाई

    • सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर आना होगा।
    • यहां आपको पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा।
    • रजिस्ट्रेशन के बाद पोर्टल पर लॉग-इन करना होगा।
    • अब Apply for Fresh Passport या Reissue of Passport लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारियों को भर कर सबमिट करना होगा।
    • अब Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करना होगा। (ऐसा करने के साथ पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपॉइंटमेंट लेना होगा)
    • अब अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र को सेलेक्ट करना होगा।
    • अपॉइंटमेंट बुकिंग के बाद पेमेंट करनी होगी।
    • अब इस एप्लीकेशन को प्रिंट कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपका Application Reference Number या Appointment Number होता है।

    ये भी पढ़ेंः 5000mAh बैटरी और 16GB तक रैम वाला Moto G04 फोन लॉन्च, 7000 रुपये से कम है कीमत

    अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद आगे क्या होगा

    • पासपोर्ट के लिए अब पासपोर्ट सेवा केंद्र में विजिट करना होगा।
    • अपॉइंटमेंट की डेट के दिन ही आपको केंद्र में विजिट करना होगा।
    • इस दिन आपको अपने साथ सभी ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स (जन्म प्रमाण पत्र, आईडी प्रमाण, फोटोग्राफ, एडरेस प्रमाण, नागरिकता प्रमाण पत्र) ले जाना होगा।
    • यहां आपसे पासपोर्ट से जुड़ी जानकारियां ली जाती हैं। वेरिफिकेशन के बाद यह प्रोसेस पूरा होता है। कुछ समय बाद भारतीय पोस्ट से पासपोर्ट आपके घर पर डिलीवर किया जाता है।