Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    33 हजार में लॉन्च हुआ था ये फोन, अभी मिल रहा 21 हजार में; फीचर्स हैं जबरदस्त

    Oppo Reno 12 भारत में Flipkart पर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। ये फोन 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले 50MP ट्रिपल कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आता है। साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 7300-Energy प्रोसेसर मिलता है। ग्राहकों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फ्लैट डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर और एक्सटचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Sun, 15 Jun 2025 11:00 AM (IST)
    Hero Image
    Oppo Reno 12 पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट भी कम है। तो Oppo Reno 12 अभी Flipkart पर भारी छूट के साथ उपलब्ध है। चाहे आप अपने डिवाइस को अपग्रेड कर रहे हों या किसी खास के लिए गिफ्ट चुन रहे हों, ये डील चेक करने लायक है। फोन को अभी फ्लिपकार्ट से 21 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है। ये फोन अपने लॉन्च प्राइस से अभी काफी कम कीमत में उपलब्ध है। आइए जानते हैं पूरी डील के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo Reno 12 पर Flipkart डील

    Oppo Reno 12 भारत में 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। ये स्मार्टफोन अभी Flipkart पर 20,999 रुपये में लिस्टेड है। इसका मतलब ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म Reno 12 हैंडसेट पर 12,000 का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक भी दिया जा रहा है। ज्यादा बचत करने के लिए, आप अपने पुराने स्मार्टफोन को ट्रेड-इन कर सकते हैं।

    Oppo Reno 12 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Oppo Reno 12 5G में 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। ये डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है। Reno 12 में MediaTek Dimensity 7300-Energy प्रोसेसर से लैस है। डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    फोटोग्राफी के लिए Oppo Reno 12 में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस शामिल हैं। फ्रंट पर, सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32MP कैमरा है।

    इसके अलावा, ये Reno फोन कई AI फीचर्स ऑफर करता है जैसे AI बेस्ड फेस, AI राइटर, AI रिकॉर्डिंग समरी, AI इरेजर 2.0 और AI स्टूडियो।

    यह भी पढ़ें: बिजली बचाने के लिए किस नंबर पर चलाना चाहिए AC, ज्यादातर लोग रहते हैं कन्फ्यूज!