Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Nord 3 5G vs OPPO Reno 10 Pro: कैमरा से लेकर परफॉरमेंस तक, जानिए कौन फोन है बेस्ट

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 10 Jul 2023 06:06 PM (IST)

    Reno 10 Pro and OnePlus Nord 3 Features Comparison अगर आपका बजट 35 हजार से 40 हजार की रेंज में है और आप एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रह है ...और पढ़ें

    Hero Image
    OPPO reno 10 vs oneplus nord 3 price performance features camera battery comparison

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। OPPO ने आखिरकार भारत में Reno 10 सीरीज के तीन स्मार्टफोन OPPO Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ को पेश कर दिया है। ये तीनो स्मार्टफोन जबरदस्त कैमरा क्वालिटी और फीचर्स के साथ आते हैं। कुछ दिन पहले OnePlus ने भी अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus Nord 3 5G लॉन्च किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों फोन अपने फीचर्स और कीमत के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। अगर आप इन दोनों फोन में से किसी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए। आज की इस आर्टिकल में हम आपको Reno 10 Pro और OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन का कंपेरिजन करने वाले हैं। आइए डिटेल से जानते हैं इन दोनों फोन में कौन सा फोन अच्छा परफॉर्म करता है।

    OnePlus Nord 3 5G vs OPPO Reno 10 Pro: कीमत

    OnePlus Nord 3 5G दो वैरिएंट में आता है - पहले में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत 37,999 रुपये है। दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है, जो 33,999 रुपये में उपलब्ध है। इस बीच, टॉप-एंड वैरिएंट, 16GB रैम और 256GB स्टोरेज 37,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं दूसरी तरफ OPPO Reno 10 Pro 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 39,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।

    OnePlus Nord 3 5G vs OPPO Reno 10 Pro: डिस्प्ले

    OnePlus Nord 3 5G फोन में घुमावदार फ्रेम के बजाय सपाट किनारों के साथ पीछे की तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा है। स्मार्टफोन का डिजाइन काफी प्रीमियम दिया गया है। Nord 3 5G में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। OPPO Reno 10 Pro में 6.74-इंच की डिस्प्ले दी गई है। OPPO Reno 10 Pro फोन में OLED AMOLED कर्व डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है।

    OnePlus Nord 3 5G vs OPPO Reno 10 Pro: बैटरी लाइफ

    वनप्लस नोर्ड 3 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 80W फास्ट चार्जिं सपोर्ट करता है। अच्छी खबर है कि आपको फोन के बॉक्स के साथ चार्जिंग एडप्टर भी मिलेगा। दूसरी तरफ OPPO Reno 10 प्रो में स्मार्टफोन में 4,600mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह मात्र 28 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।

    OnePlus Nord 3 5G vs OPPO Reno 10 Pro: कैमरा

    कैमरा की बात करें तो Reno 10 Pro में 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जिसके साथ 32MP टेलीफोटो लेंस, 8MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। दूसरी तरफ Nord 3 का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX890 सेंसर है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ रियर पैनल में 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा लेंस दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    OnePlus Nord 3 5G vs OPPO Reno 10 Pro: प्रोसेसर और स्टोरेज

    वनप्लस के इस फोन को मीडियाटेक Dimensity 9000 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इस ऑक्टाकोर प्रोसेसर को 3.05GHz पर क्लॉक किया गया है। ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए फोन में Mali G70MC10 जीपीयू दिया गया है।

    वनप्लस का यह फोन 8GB/16GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। वहीं, OPPO Reno 10 Pro Reno 10 Pro क्वालकॉम के Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ आता है। 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है।