Move to Jagran APP
Featured story

OPPO Reno 10 Pro+ vs OnePlus 11: एक जैसे कैमरा सेंसर और प्रोसेसर, लेकिन फिर भी एक-दूसरे से अलग ये स्मार्टफोन

OPPO Reno 10 Pro plus vs OnePlus 11 Camera Display Battery Processor Know Everything इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ओप्पो ने हाल ही में भारतीय ग्राहकों के लिए OPPO Reno 10 Pro plus फोन को लॉन्च किया है। कंपनी का यह डिवााइस कैमरा सेंसर और प्रोसेसर को लेकर OnePlus 11 जैसा है। इस आर्टिकल में दोनों स्मार्टफोन के बीच के अंतर को जानने की कोशिश करेंगे।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaPublished: Thu, 13 Jul 2023 11:12 AM (IST)Updated: Thu, 13 Jul 2023 11:12 AM (IST)
OPPO Reno 10 Pro plus vs OnePlus 11 Camera Display Battery Processor Know Everything

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ओप्पो ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए Reno 10 series को लॉन्च किया है। इस सीरीज में कंपनी ने यूजर्स के लिए OPPO Reno 10 Pro+ एक हाई-एंड मॉडल को पेश किया है। स्मार्टफोन के प्रोसेसर और कैमरा फीचर्स OnePlus 11 जैसे हैं। ये दोनों स्मार्टफोन एक- दूसरे से कितने अलग हैं, इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं-

OPPO Reno 10 Pro+ vs OnePlus 11- कीमत

सबसे पहले कीमत की बात करें तो OPPO Reno 10 Pro+ को केवल एक ही वेरिएंट में लाया गया है। OPPO Reno 10 Pro+ के 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये पड़ती है।

वहीं दूसरी ओर,OnePlus 11 5G दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लाया गया है। OnePlus 11 5G के 8GB + 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये है, जबकि 16GB + 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 61,999 रुपये है।

OPPO Reno 10 Pro+ vs OnePlus 11- डिस्प्ले और परफोर्मेंस

डिस्प्ले की बात करें तो OPPO Reno 10 Pro+ स्मार्टफोन को 6.7 इंच के फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है। वहीं दूसरी ओर,OnePlus 11 5G को 6.7 इंच के क्यू एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है। OPPO Reno 10 Pro+ को Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ लाया गया है, जबकि OnePlus 11 5G को Snapdragon 8 Gen 2 के साथ लाया गया है।

OPPO Reno 10 Pro+ vs OnePlus 11- कैमरा

कैमरा फीचर्स की बात करें तो OPPO Reno 10 Pro+ को कंपनी ने 50MP + 8MP + 64MP कैमरा के साथ लॉन्च किया है। फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

वहीं OnePlus 11 को कंपनी ने 50MP + 48MP + 32MP कैमरा के साथ लॉन्च किया है। फोन में 32 MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

OPPO Reno 10 Pro+ vs OnePlus 11- बैटरी

बैटरी की बात करें तो OPPO Reno 10 Pro+ को कंपनी ने 4700mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ पेश किया है। वहीं OnePlus 11 को वनप्लस ने 5000mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ पेश किया है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.