Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rs 25,000 से कम कीमत में ये हैं 5 बेहतरीन स्मार्टफोन्स

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Thu, 04 Apr 2019 12:47 PM (IST)

    आज हम आपको 25000 रुपये से कम कीमत में उन 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जो कई बेहतरीन फीचर्स से भरपूर होने के अलावा शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ आपके दिल में जगह बनाते हैं।

    Rs 25,000 से कम कीमत में ये हैं 5 बेहतरीन स्मार्टफोन्स

    नई दिल्ली (शक्ति सिंह)। बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए क्या आप मिड रेंज से थोड़ा ऊपर उठकर महंगा फोन लेना चाहते हैं, तो आज हम आपको 25,000 रुपये से कम कीमत में उन 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे, जो कई बेहतरीन फीचर्स से भरपूर होने के अलावा शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ आपके दिल में जगह बनाते हैं। आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OPPO F11 Pro

    OPPO का यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी के साथ अभी Rs 24,990 में मिल रहा है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत 16 मेगापिक्सल के साथ इसका रायजिंग सेल्फी कैमरा है, जो इसे अट्रैक्टिव बनाता है। इसके अलावा इस फोन में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के साथ ड्यूल रियर कैमरा भी दिया है। टाइम लैप्स, स्लो-मोशन और नाइटस्केप मोड जैसे फीचर्स इसके कैमरे को बेहतर बनाते हैं।

    बात डिस्प्ले की करें, तो इस फोन में आपको 1080x2340 पिक्सल्स के रिजोल्यूशन के साथ 6.53 इंच का फुल HD+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। OPPO के इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। OPPO F11 Pro स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर आधारित कलर OS 6.0 पर चलता है। इसमें मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया गया है, जो इस फोन को जानदार बनाता है। फोटोग्राफी के शौकीनों से लेकर गेम खेलने और वीडियो देखना पसंद करने वालों की उम्मीदों पर यह फोन खरा उतरेगा। Oppo F11 Pro को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

    Honor Play

    Honor Play स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल HD+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया हैऔर इसका रिजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 16 और 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इस फोन में 3750mAh की बैटरी दी गई है। 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ आने वाले इस फोन की कीमत Rs 16,999 है। Honor Play की डिजाइन से इसे अच्छा लुक देती है, लेकिन औसत कैमरा क्वालिटी के कारण यह लोगों को प्रभावित नहीं करता है।

    Samsung Galaxy A50

    चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को चुनौती देने के लिए सैमसंग भी Galaxy A50 के साथ बाजार में उतरी है। Samsung Galaxy A50 में 6.4 इंच का फुल HD+ 1080x2340 पिक्सल सुपर AMOLED डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें ऑक्टा-कोर Samsung Exynos 9610 प्रोसेसर है।

    4000mAh की बैटरी के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पर आधारित नए One UI पर चलता है। हालांकि, इस रेंज में परफॉर्मेंस के मामले में यह स्मार्टफोन दूसरे स्मार्टफोन्स की तुलना में थोड़ा सुस्त दिखा। फोन के बैक पैनल पर 25 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन की कीमत Rs 19,990 है।

    Poco F1

    इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6.18 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी दी गयी है, जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉइड के 8.1 ओरियो पर चलता है।

    फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का हाई रेजोल्यूशन का कैमरा है तथा 12+5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में स्पेसिफिकेशन्स की भरमार तो है, लेकिन जब बात क्वालिटी की आती है, तो यह फोन कहीं न कहीं मार खा जाता है। 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Poco F1 की शुरुआती कीमत Rs 20,999 है।

    Nokia 7.1

    पिछले कुछ सालों से स्मार्टफोन के मामले नोकिया ने भी अपने आप को साबित किया है। Nokia 7.1 इन्हीं में से एक है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर चलता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दिया गया है, जबकि इसमें इंटरनल मेमोरी 64GB है। इसके पिछले हिस्से में 12 और 5 मेगापिक्सल के साथ दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

    इसकी कीमत Rs 18,999 है। वैसे तो Android One इस स्मार्टफोन के यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाता है, लेकिन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर वाले इस फोन की कीमत थोड़ी ज्यादा है क्योंकि इस प्राइस सेगमेंट में बेहतर प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन्स बाजार में मौजूद हैं। बेहतरीन फीचर्स और कैमरा क्वालिटी के साथ ये हैं वह 5 शानदार फोन, जो हमने Rs 25,000 से कम कीमत में आपके लिए चुने हैं।

    1. OPPO F11 Pro
    2. Honor Play
    3. Samsung Galaxy A50
    4. Poco F1
    5. Nokia 7.1

    अब आपको निर्णय लेना है कि आपके लिए कौन सा स्मार्टफोन बेहतर होगा और आपकी जरूरतों को पूरा करेगा।