Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कैमर्स की पहली पसंद बना ऑनलाइन ट्रेडिंग और इंवेस्टमेंट फ्रॉड, हर रोज 7000 से अधिक लोगों को लगा रहे चूना

    ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले स्कैमर्स को ट्रेडिंग और इंवेस्टमेंट फ्रॉड काफी रास आ रहा है। इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने बताया कि इस साल स्कैमर्स इनके जरिए सबसे ज्यादा धोखाधड़ी कर रहे हैं। हर रोज करीब 7000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की जा रही है। एजेंसी ने बताया कि इस साल ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम से जुड़ी 20043 घटनाएं रिकॉर्ड की जा चुकी हैं।

    By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Updated: Fri, 24 May 2024 10:15 AM (IST)
    Hero Image
    इस साल अब तक डिजिटल फ्रॉड से जुड़ी 7,40,957 शिकातें हुई दर्ज

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले स्कैमर्स आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों की गाढ़ी कमाई साफ कर लते हैं। इन दिनों भारत में ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम डिजिटल फ्रॉड में ट्रेंड कर रहा है। इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस साल स्कैमर्स ट्रेडिंग और इंवेस्टमेंट के जाल में फंसा कर लोगों को खूब चूना लगा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    I4C का यह भी कहना है 2024 में सबसे ज्यादा साइबर क्राइम की घटनाओं को फेक ट्रेडिंग ऐप, लोन ऐप्स, गेमिंग ऐप्स, डेटिंग ऐप्स और एल्गोरिद्म मैनुपुलेशन के जरिए अंजाम दिया गया है।

    बढ़ रहे ट्रेडिंग और इंवेस्टमेंट से जुड़े स्कैम 

    I4C ने बताया कि इस साल जनवरी से अप्रैल महने तक ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम से जुड़ी 20,043 और इंवेस्टमेंट स्कैम की 62,687 शिकायतें मिली हैं। इनसे क्रमश:14,204 करोड़ रुपये और 2,225.82 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई। इन स्कैम में आमतौर पर पीड़ितों को भारतीय नंबर से कॉल आता है।

    स्कैमर्स खुद को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन, नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी, ईडी (डायरेक्ट्रेट ऑफ इंफोर्समेंट) रिसर्व बैंक ऑफ इंडिया और राज्य सरकारों की जांच एजेंसी के अधिकारी बताते हैं।

    यह भी पढ़ें: 16 साल से मिल रही चेतावनी आखिरकार हुई सच, टेलीकॉम सिस्टम की पावरफुल टेक्नोलॉजी ही बन गई हैकर्स का हथियार

    हर रोज मिल रही हजारों शिकायतें

    I4C की रिपोर्ट से पता चलता है कि इस अब तक कुल 7,40,957 शिकातें रजिस्टर किए जा चुके हैं। एजेंसी ने यह भी बताया कि इस साल साइबर फ्रॉड की घटनाओं में काफी तेजी आई हैं। हर दिन 7,000 से ज्यादा शिकायत मिल रही हैं। यहां हम आपके साथ हाल के सालों में डिजिटल फ्रॉड की संख्या के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    वर्ष साइबर फ्रॉड की घटनाएं
    2019 26,049
    2020 2,55,777
    2021 4,52,414
    2022 9,56,790
    2023 15,56,215
    2024 अब तक 7,40,957

    साइबर क्राइम पर लगाम

    I4C ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सरकारी जांच एजेंसियों ने पिछले चार महीनों में साइबर फ्रॉड से जुड़े 3.25 लाख बैंक अकाउंट फ्रीज किए हैं। इसके साथ ही 5.3 लाख सिम कार्ड ब्लॉक किए गए हैं। इतना ही ने तीन हजार से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट और वॉट्सऐप ग्रुप भी बंद किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: Password Cracking: चुटकियों में हैक हो जाएगा आपका पासवर्ड, हैकर्स की मदद करता है AI; ऐसे बरतें सावधानी