Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    OnePlus की Independence Day Sale में प्रीमियम 5G फोन हुआ सस्ता, मिल रहा 7 हजार का डिस्काउंट

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 05:00 PM (IST)

    वनप्लस ने अपनी स्वतंत्रता दिवस सेल में वनप्लस 13 पर भारी छूट की घोषणा की है। इस सेल में वनप्लस 13 पर 7000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह सेल अमेज़न फ्लिपकार्ट और वनप्लस इंडिया वेबसाइट पर लाइव है। वनप्लस 13 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और 6000mAh की बैटरी है। यह ऑफर 31 अगस्त तक चलेगा जिसमें ग्राहक नो-कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं।

    Hero Image
    OnePlus की Independence Day Sale में प्रीमियम 5G फोन हुआ सस्ता

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, वनप्लस ने अपने करोड़ों फैंस के लिए भारत में स्वतंत्रता दिवस सेल की घोषणा कर दी है। इस सेल में वैसे तो कंपनी न सिर्फ स्मार्टफोन बल्कि टैबलेट और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर भी कई तरह के ऑफर्स और छूट दे रही है लेकिन सेल में सबसे जबरदस्त डील वनप्लस 13 पर मिल रही है जहां से आप इस फोन को फ्लैट 7 हजार रुपये तक के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सेल 31 जुलाई यानी आज से शुरू होकर अगस्त तक अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, ब्लिंकिट, वनप्लस इंडिया वेबसाइट और क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और विजय सेल्स सहित कई ऑफलाइन स्टोर्स पर भी लाइव रहेगी। इस सेल के कई ऑफर्स के बारे में कंपनी पहले ही बता चुकी है। चलिए इस सेल की बेस्ट डील पर एक नजर डालते हैं...

    वनप्लस स्वतंत्रता दिवस सेल में वनप्लस 13 पर डिस्काउंट

    वनप्लस की स्वतंत्रता दिवस सेल में फ्लैगशिप वनप्लस 13 पर शानदार डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। डिवाइस में आपको स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिल रहा है और इसमें 6,000mAh की बैटरी मिल रही है। सेल के दौरान इस फोन पर सीधे 7,000 रुपये की छूट मिल रही है। आप चाहें तो इस फोन को 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

    31 अगस्त तक लाइव रहेगा ऑफर

    बता दें कि भारत में वनप्लस 13 की शुरुआती कीमत 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 69,999 रुपये है लेकिन अभी यह डिवाइस फ्लैट डिस्काउंट के बाद सिर्फ 62,999 रुपये में मिल रहा है। जबकि 16GB + 512GB और 24GB + 1TB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 76,999 रुपये और 84,999 रुपये है। हालांकि सेल में 16GB + 512GB वाले वेरिएंट का प्राइस भी कम होकर सिर्फ 69,999 रुपये रह गया है। यह ऑफर 1 अगस्त से 31 अगस्त तक लाइव रहेगा।

    यह भी पढ़ें- Samsung के शानदार 5G फोन की सेल शुरू, डिस्काउंट ऑफर्स से लेकर जानें फीचर्स