Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Buds 3: एक्टिव नॉइस कैंसेलेशन वाले बड्स की ये खूबियां जीत लेंगी दिल, जानिए क्यों खरीदना चाहिए डिवाइस

    Updated: Mon, 29 Jan 2024 09:40 AM (IST)

    वनप्लस ने हाल ही में हुए अपने लॉन्चिंग इवेंट में यूजर्स के लिए कई प्रोडक्ट्स पेश किए। इसी कड़ी में यूजर्स के लिए दो नए स्मार्टफोन और ईयरबड्स पेश हुए हैं। OnePlus Buds 3 की पहली सेल 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे होने जा रही है। OnePlus के नए बड्स को दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

    Hero Image
    OnePlus Buds 3: एक्टिव नॉइस कैंसेलेशन वाले बड्स की ये खूबियां जीत लेंगी दिल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने हाल ही में हुए अपने लॉन्चिंग इवेंट में यूजर्स के लिए कई प्रोडक्ट्स पेश किए।

    इसी कड़ी में यूजर्स के लिए दो नए स्मार्टफोन और ईयरबड्स पेश हुए हैं। OnePlus Buds 3 की पहली सेल 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे होने जा रही है।

    इन ईयरबड्स की कीमत 5499 रुपये पड़ती है। अगर आप भी एक नए ईयरबड्स खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काम की जानकारी वाला होगा।

    इस आर्टिकल में जानेंगे कि इन ईयरबड्स को किन खूबियों की वजह से खरीदा जाना चाहिए-

    कलर ऑप्शन- OnePlus Buds 3 बड्स को आप दो नए कलर ऑप्शन स्प्लेंडिड ब्लू और मैटेलिक ग्रे कलर में खरीद सकते हैं।

    OnePlus Buds 3 को डुअल डायनैमिक ड्राइवर्स के साथ लाया जा रहा है। डिवाइस में 6mm ट्वीटर के साथ 10.4mm वूफर दिया जा रहा है।

    ये भी पढ़ेंः 12GB तक रैम वाले फोन पर 6 हजार से ज्यादा की कर सकते हैं बचत, 1000 रुपये से कम में मिलेगा नया Smartphone

    नॉइस कैंसेलेशन- OnePlus Buds 3 को लेकर कंपनी का दावा है कि नए ईयरबड्स 49db एक्टिव नॉइस कैंसेलेशन फीचर के साथ आते हैं।

    माइक्रोफोन AI सिस्टम के जरिए बैकग्रांउड नॉइस को कंट्रोल करता है। कंपनी का दावा है कि यह ईयरबड्स आपके कान में फिट होने के साथ ही बाहर की आवाज को 99.6% तक ब्लॉक कर देते हैं।

    बैटरी चार्जिंग- OnePlus Buds 3 ईयरबड्स में यूजर को 44 घंटों का प्लेबैक टाइम मिलता है। इतना ही नहीं, मात्र 10 मिनट चार्जिंग के साथ बड्स को 7 घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

    वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट- OnePlus Buds 3 को वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट बनाते हुए IP54 रेटिंग के साथ लाया गया है। यानी पानी और पसीने की वजह से बड्स को कुछ खास नुकसान नहीं पहुंचता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें