OnePlus 13 पर ऐसे पाएं 8 हजार की छूट, टेलीफोटो कैमरा और 100W चार्जिंग जैसे मिलते हैं फीचर्स
OnePlus 13 उन लोगों के लिए शानदार मौका लेकर आया है जो नया फ्लैगशिप डिवाइस ढूंढ रहे हैं। Flipkart पर यह फोन भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। 69999 रुपये में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन अब 8000 रुपये तक की छूट के साथ मिल रहा है। QHD+ डिस्प्ले ट्रिपल कैमरा और 100W चार्जिंग जैसे फीचर्स इसे खास बनाते हैं। आइए जानते हैं डील।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप मार्केट में लॉन्च हुए नए फ्लैगशिप डिवाइस की तलाश में हैं, जो परफॉर्मेंस, कैमरा, डिजाइन और फीचर्स में बेहतरीन हो, तो आपके लिए एक शानदार डील है। हाल ही में लॉन्च हुआ OnePlus 13 Flipkart पर भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। 69,999 रुपये में लॉन्च हुे इस फोन पर बैंक ऑफर्स और प्राइस कट से 8,000 रुपये से ज्यादा की बचत हो सकती है। साथ ही ग्राहकों को यहां EMI ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
OnePlus 13 में बड़ा QHD+ LTPO 3K पैनल है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स है। ये स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें टेलीफोटो कैमरा सेंसर शामिल है। बड़ी बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग इसे एक अट्रैक्टिव डील बनाती है। आइए जानते हैं Flipkart पर OnePlus 13 पर मिल रही डील के बारे में।
OnePlus 13 की Flipkart पर कीमत
OnePlus 13 अभी 64,814 रुपये में उपलब्ध है, यानी फोन पर 5,000 रुपये की कटौती की गई है। वहीं, Axis Bank Flipkart क्रेडिट कार्ड से 5% की अतिरिक्त छूट दी जा रही है, जिससे कीमत 61,600 रुपये तक नीचे आ जाती है।
कस्टमर्स EMI ऑप्शन भी चुन सकते हैं, जो 2,279 रुपये प्रति माह से शुरू होता है। पुराने डिवाइस के एक्सचेंज से भी कीमत कम हो सकती है, जो मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है। कस्टमर्स डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए ऐड-ऑन्स भी ले सकते हैं, जैसे OneAssist का Complete Mobile Protection 3,799 रुपये में और एक्सटेंडेड वारंटी 999 रुपये में।
OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 13 में 6.82-इंच QHD+ LTPO 3K डिस्प्ले है, जो डायनामिक 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। ये Snapdragon 8 Elite चिपसेट से पावर्ड है। इसमें 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज है। फोन में 6,000mAh बैटरी है, जो 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। ये IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट भी है।
OnePlus 13 में तीन कैमरे हैं: 50MP Sony LYT 808 प्राइमरी सेंसर, 50MP Sony LYT 600 टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल और 120x डिजिटल जूम के साथ), और 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर। फ्रंट पर 32MP सेल्फी कैमरा भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।