Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है O.MG Cable Scam? जिसे कनेक्ट करते ही चोरी हो जाएगा डेटा, जानें कैसे रखें खुद को सेफ

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 05:00 PM (IST)

    टेक्नोलॉजी के विकास के साथ साइबर अपराध भी बढ़ रहा है। स्कैमर्स नए तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं जिनमें से एक है OMG केबल स्कैम। इस स्कैम में एक सामान्य दिखने वाली केबल आपके फोन से कनेक्ट होते ही डेटा चोरी कर लेती है पासवर्ड और स्क्रीन का एक्सेस हैकर्स को दे देती है।

    Hero Image
    क्या है O.MG Cable Scam? जिसे कनेक्ट करते ही चोरी हो जाएगा डेटा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त में टेक्नोलॉजी जितनी ज्यादा एडवांस हुई है उतना ही साइबर क्राइम भी बढ़ गया है। स्कैमर्स नए-नए तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं। इसी बीच अब एक नया OMG Cable Scam भी सामने आया है जिसने यूजर्स के होश उड़ा दिए हैं।जी हां, ये स्कैम एक नॉर्मल दिखने वाली केबल से शुरू होता है और जैसे ही आप इस केबल को अपने फोन में कनेक्ट करते हैं तो ये सारा डेटा अपने अंदर स्टोर कर लेती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह केबल दिखने में बिल्कुल आम चार्जिंग केबल जैसी ही होती है लेकिन इस USB केबल का इस्तेमाल डेटा चोरी और हैकिंग के लिए किया जा रहा है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें...

    क्या है ये नया O.MG Cable स्कैम?

    दरअसल O.MG Cable बिल्कुल दिखने में रेगुलर केबल जैसी दिखती है जिससे आप अपना iPhone या Android डिवाइस चार्ज कर सकते हैं, लेकिन इसके अंदर एक छोटी-सी चिप भी लगी होती है, जो आपके फोन या लैपटॉप से कनेक्ट होते ही आपके डेटा, पासवर्ड और यहां तक कि स्क्रीन का भी हैकर्स को रिमोट एक्सेस दे सकती है। कई बार तो ऐसा भी देखा गया है कि ये केबल्स ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स या लोकल मार्केट में भी असली केबल बता कर बेची जा रही हैं।

    कैसे काम करता है ये नया स्कैम?

    इस स्कैम की शुरुआत नॉर्मल सी दिखने वाली केबल से होती है जिसे यूजर जैसे ही अपने फोन या लैपटॉप को चार्ज करने के लिए कनेक्ट करता है तो इसके अंदर छुपा हुआ चिप एक्टिवेट हो जाता है। इसके बाद इंटरनेट के जरिए हैकर से डिवाइस कनेक्ट हो जाता है। डिवाइस से कनेक्ट होने के बाद हैकर आपके डिवाइस पर की जाने वाली हर टाइपिंग, पासवर्ड और एक्टिविटी को देख सकते हैं।

    O.MG Cable स्कैम से खुद को कैसे रखें सेफ?

    • O.MG Cable स्कैम से बचने के लिए हमेशा ब्रांडेड और ओरिजिनल केबल यूज करें।
    • कभी भी अनजान जगह से मिली या गिफ्ट में आई चार्जिंग केबल का इस्तेमाल न करें।
    • साथ ही पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर भी अपनी पर्सनल केबल का ही यूज करें।

    यह भी पढ़ें- iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में मिल सकता है ये सबसे जबरदस्त फीचर