Smartphone Tips: नया फोन लेने की जरूरत नहीं, ये 5 काम करें तो पुराना ही चलेगा धांसू
क्या आपका पुराना स्मार्टफोन स्लो हो गया है? चिंता न करें। सबसे पहले तो सॉफ्टवेयर अपडेट करें अनावश्यक ऐप्स हटाएं और कैशे क्लियर करके अपने फोन को फास्ट करें। ज्यादा दिक्कत होने पर फोन को फ़ैक्टरी रीसेट करें और बैटरी हेल्थ भी देखें। इन सरल उपायों से आप अपने पुराने फोन को फिर से नए जैसा बना सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपका पुराना स्मार्टफोन बहुत स्लो हो गया है और अब आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन कैसा हो अगर हम कहें कि आप छोटे-छोटे बदलाव करके अपने पुराने फोन को फिर से स्पीड-अप कर सकते हैं। जी हां, आज हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे, जिनके इस्तेमाल से आप अपने फोन की लाइफ थोड़ी और बढ़ा सकते हैं और उसे कुछ और समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें...
सॉफ्टवेयर अपडेट करें
सबसे पहले फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करें क्योंकि समय-समय पर कंपनियां अपने डिवाइस के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करती हैं, जिससे परफॉर्मेंस बेहतर होती है, इसलिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट चेक करें।
अनचाही ऐप्स हटाएं
बेहतर होगा कि आप जिन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करते, उन्हें डिलीट कर दें। इससे स्टोरेज और रैम दोनों खाली हो जाएंगे और आपको बेहतर स्पीड मिलेगी। आजकल एंड्रॉइड में ऐप्स को आर्काइव करने का भी फीचर है, जिससे आप उन ऐप्स को आर्काइव कर सकते हैं जिनका इस्तेमाल आप बहुत कम करते हैं।
कैश क्लियर करें
कैश क्लियर करने से भी आपका पुराना फोन काफी फास्ट हो सकता है। इसके लिए कुछ फोन्स में तो इनबिल्ट फीचर होता है, जबकि कुछ डिवाइस में आप थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए इस कैशे को क्लियर करके फोन की स्पीड बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा, ब्राउजर डेटा को भी डिलीट कर दें, जिससे परफॉर्मेंस और बेहतर हो जाएगी।
फैक्ट्री रीसेट करें
अगर आपके फोन में बहुत सारी समस्याएं आ रही हैं जैसे कोई ऐप बार-बार रिफ्रेश हो रहा है या कोई एरर दिख रहा है जो आपको बहुत परेशान कर रहा है तो ऐसी कंडीशन में सबसे पहले फोन का बैकअप ले लें और फिर फोन को फैक्ट्री रीसेट कर दें इससे फोन नया जैसा हो जाएगा बाद में आप अपना डेटा वापस फोन में डाल सकते हैं।
बैटरी हेल्थ चेक करें
अगर आपका फोन परफॉर्मेंस के मामले में तो अच्छा है, लेकिन बैटरी बैकअप के मामले में आपको बार-बार निराश कर रहा है, तो फोन की बैटरी हेल्थ जरूर चेक करें। आईफोन में आप सेटिंग्स में बैटरी हेल्थ देख सकते हैं, जहां से आप जान सकते हैं कि बैटरी बदलने का समय आ गया है या नहीं। इसी तरह, एंड्रॉइड फोन में भी आप कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से बैटरी हेल्थ चेक करके बस बैटरी बदलकर अपने पुराने फोन को कुछ और समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।